ओवर टेक करते बाराती स्कॉर्पियो हाइवा की चपेट में , 2 मौतें

हाइवा को ओवर टेक करती बाराती स्कॉर्पियो एक कार से टकराकर हाइवा की चपेट में आ गई। हादसे में 2 ने मौके पर ही  दम तोड़ दिया जबकि 6 घयलों में से 3 की हालत गंभीर बताई गई है

0 94
Wp Channel Join Now

धमतरी हाइवा को ओवर टेक करती बाराती स्कॉर्पियो एक कार से टकराकर हाइवा की चपेट में आ गई। हादसे में 2 ने मौके पर ही  दम तोड़ दिया जबकि 6 घयलों में से 3 की हालत गंभीर बताई गई है | यह हादसा धमतरी के सियादेही के पास हुआ |

मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के छुरा नवापारा से निकली बारात धमतरी के तरसिंवा जा रही थी। इसी बीच सियादेही के पास  स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक हाइवा को ओवरटेक करते सामने से आ रही एक कार से टकराकर बेकाबू हो गई और हाइवा की चपेट में आ गयी| स्कॉर्पियो हाइवा के साथ घसीटती चली गई |

राहगीरों ने स्कॉर्पियो में फसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक कोठीगांव निवासी संजू विश्वकर्मा और रावणसिंघी निवासी हेमंत सिन्हा की  मौत हो  चुकी थी | जबकि चालक जहान सिंह समेत 6 लोग जख्मी हो गये |

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, और  शवों को पीएम के लिए भेजा |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.