सरकार की बेरुखी से नाराज ग्रामीणों ने बना दी सड़क

सरकार की बेरुखी से नाराज ग्रामीणों ने बना दी सड़क. सड़क निर्माण हेतु कई बार समाचार पत्रों में भी प्रकाशन करने के बाद भी रिपेयरिंग कार्य नहीं होने से लोगो का सरकार के प्रति आक्रोश था.

0 294
Wp Channel Join Now

पिथौरा।सरकार की बेरुखी से नाराज ग्रामीणों ने बना दी सड़क. सड़क निर्माण हेतु कई बार समाचार पत्रों में भी प्रकाशन करने के बाद भी रिपेयरिंग कार्य नहीं होने से लोगो का सरकार के प्रति आक्रोश था.

छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के अंतिम ग्राम के समीप कुरकुटी से बलौदा बाजार जिले के ग्राम बया तक 2 किलोमीटर मार्ग में पड़ने वाले ग्राम के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनवा दी.ज्ञात हो कि उक्त मार्ग पर भारी भरकम जानलेवा गड्ढों से राहगीर एवम ग्रामीण परेशान थे.

ग्राम बया निवासी विकास अग्रवाल ने बताया कि कसडोल विकासखण्ड के तहत पड़ने वाले इस मार्ग पर बड़े-बड़े जानलेवे गड्ढे हो जाने से आए दिन उक्त मार्ग पर दुर्घटना घट रही थी. इसे देखते हुए वाहन मालिकों के साथ ग्रामीणों ने अपने श्रम एवम खर्च से उक्त सड़क पर मुरूम डालकर समतल कर दिया. जिससे अब इस मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को सुविधा हो रही है. ग्रामीण व राहगीरों ने मुक्त कंठ से उक्त कार्य की प्रशंसा कर रहे है.

ज्ञात हो कि बया से पिथौरा जाने वाली राज मार्ग 14 में बया से पिथौरा मार्ग की दो किलोमीटर सड़क पर जानलेवा गड्ढा हो गया था. जिसमे प्रतिदिन दोपहिया चालक गिर कर घायल हो रहे थे.

2 किलोमीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे का समय लगता था जिस पर स्थानीय निवासी पत्रकार विकास अग्रवाल ने कुछ लोगों से चर्चा कर सड़क मरम्मत करने की बात कही. जिस पर जेसीबी संचालक लोकेश प्रधान ट्रैक्टर मालिक राजकुमार बरिहा अशोक चौहान ने सहयोग करते हुए उक्त सड़क को 4 घंटे में ही समतल कर दिया.

उक्त सड़क निर्माण हेतु कई बार समाचार पत्रों में भी प्रकाशन करने के बाद भी रिपेयरिंग कार्य नहीं होने से लोगो का सरकार के प्रति आक्रोश था. जिस पर ग्रामीणों ने त्वरित निर्णय लेते हुए मार्ग मरम्मत की जिससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है.  तथा चारों को साधुवाद के साथ ही इनकी प्रशंसा की है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.