गरियाबंद से रायपुरआ रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी,3 जख्मी
राजधानी रायपुर में 26 नवम्बर को आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में शामिल होने गरियाबंद से आ रहे किसानों कीएक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई | हादसे में 3 किसान जख्मी हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 26 नवम्बर को आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में शामिल होने गरियाबंद से आ रहे किसानों की एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई | हादसे में 3 किसान जख्मी हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जोबा-कोदोहरदी के बीच नेशनल हाइवे पर तब हुआ जब ट्रैक्टर एक ट्रक को साइड देते बेकाबू हो पलट गया | इससे ट्राली में सवार 17 लोगों में से 3 किसान घायल हो गये |
घायलों के नाम लाटापारा निवासी जयचंद मरकाम और कछारपारा निवासी सन्तु मरकाम और चरण सिंह कुंजाम शामिल है। जयचंद के सिर में हल्की चोट आई है वही बाकी दोनो को हाथ पैर में मामूली चोटें आई है। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
राजधानी रायपुर में कल तीन कृषि कानून को लेकर जारी किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने के अवसर पर विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन है। गारियाबन्द के किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर रायपुर के लिए रवाना हुए है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला से 150 किलोमीटर दूर राजधानी रायपुर में ट्रैक्टर रैली के लिए निकले किसान.#MSP_का_वादा_पूरा_करो pic.twitter.com/7hcPCmCne6
— Kisan Ekta Morcha (@Kisanektamorcha) November 25, 2021