डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में पसरा सन्नाटा

शासकीय मेडिकल कालेजों में कार्यरत संविदा चिकित्सकों ने प्रदेश स्तरीय हड़ताल की। इसका बड़ा असर राजधानी के शासकीय डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में देखने को मिला, जहां ओपीडी सेवाएं बंद होने से इलाज के लिए आए सैकड़ों मरीज भटकते रहे।

0 64
Wp Channel Join Now

रायपुर। शासकीय मेडिकल कालेजों में कार्यरत संविदा चिकित्सकों ने प्रदेश स्तरीय हड़ताल की। इसका बड़ा असर राजधानी के शासकीय डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में देखने को मिला, जहां ओपीडी सेवाएं बंद होने से इलाज के लिए आए सैकड़ों मरीज भटकते रहे।

वहीं चिकित्सकों ने सर्जरी भी बंद कर दी। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब गंभीर हालत में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को एक-एक कर लौटाते रहे। डीकेएस अस्पताल में सुबह से शाम तक करीब 30 गंभीर मरीज इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से उन्हें भर्ती ही नहीं किया गया। कुछ मरीजों को गेट से ही भगा दिया गया। कुछ को आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान दो मरीजों के दम तोड़ने की भी सूचना है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हड़ताल की वजह से अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.