साई मंदिर में चोरी,  पिथौरा पुलिस ने 12 घंटे में दबोच लिए 2 आरोपी

महासमुंद जिले की  पिथौरा पुलिस ने सोमवार को साई मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों को 12 घण्टे के अंदर ही घेराबंदी कर दबोच लिया है। दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े जबकि तीसरा आरोपी भागने में सफल रहा।

0 123

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले की  पिथौरा पुलिस ने सोमवार को साई मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों को 12 घण्टे के अंदर ही घेराबंदी कर दबोच लिया है। दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े जबकि तीसरा आरोपी भागने में सफल रहा। बहरहाल तीसरे आरोपी को भी जल्द ही पकड़ने की बात थाना प्रभारी ने कही है।

कल सोमवार की सुबह स्थानीय साई मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केशव कोशले वापस थाना जाने की बजाय चोरी के तरीके और संदिग्ध युवकों के सप्ताह भर पूर्व जेल से छूट कर आने की जानकारी उन्हें होने के कारण वे सीधे सम्भावत आरोपियों के घर पहुच गए।

रानीसागर पारा स्थित आरोपियों के घर एवम आसपास से जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी रात तक घर मे था उसके बाद सुबह से वह कही भाग गया है।

इसके बाद सूत्रों की जानकारी के बाद श्री कोशले अपनी पूरी टीम के साथ रानीसागर पारा के समीप के एक नाला के नीचे चारो ओर से घेरा बंदी कर आगे बढ़े औ|

- Advertisement -

वहां चोरी के रुपयों के साथ नगर के रानीसागर पारा निवासी दो युवक धनीराम यादव पिता दुखु यादव  एवम भोगसिंह पटेल पिता संतराम पटेल को पकड़ लिया गया।

इन युवकों से पुलिस ने मंदिर से चोरी किये गए चिल्लर सहित कोई 5000 रुपये बरामद किए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने पूरी घटना का मास्टर माइंड नकुल पटेल को बताया। नकुल चोरी के रूपयो में सबसे बड़ा हिस्सा लेकर फरार हो गया।

इधर थाना प्रभारी केशव कोशले ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी इसके पूर्व भी नगर के प्रायः अधिकांश मंदिरों को चोरी के लिए निशाना बना चुके हैं । इसके लिए पुलिस ने कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा था। परन्तु सप्ताह भर पूर्व ही ये सभी जमानत पर वापस लौटे थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.