वन ग्राम आमगांव पंचायत ने प्राथमिक शाला में ताला जड़ा
समीप के बलौदाबाजार जिले के वन ग्राम आमगांव में आज बुधवार की सुबह से ग्राम विकास समिति एंव शाला प्रबंधक समिति ने ग्राम की एकमात्र प्राथमिक शाला में ताला जड़ दिया.
पिथौरा| समीप के बलौदाबाजार जिले के वन ग्राम आमगांव में आज बुधवार की सुबह से ग्राम विकास समिति एंव शाला प्रबंधक समिति ने ग्राम की एकमात्र प्राथमिक शाला में ताला जड़ दिया. ग्राम सरपंच का कहना है कि जब तक यहां शिक्षकों की नियुक्ति नही होती तब तक तालाबंदी अभियान जारी रहेगा.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आम गांव प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षको को हटा कर इसे शिक्षक विहीन कर दिया है.लिहाजा अब निर्णय लिया गया है कि जब तक शिक्षक को पदस्थ नहीं करते तब तक अपने बच्चों को शाला नहीं भेजेंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि वे शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी एवम ब्लाक शिक्षा अधिकारी से कई बार निवेदन कर चुके है परन्तु शासन प्रशासन लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है.
प्राथमिक शाला आमगांव मे दो प्रधान पाठक थे.इस वर्ष दोनो पदोन्नति होने के कारण अन्य शाला मे भेज दिए गये. जिससे अब आम गांव प्राथमिक शाला शिक्षक विहीन हो चुकी है. पूर्व में पदस्थ दो शिक्षक हरिराम पटेल एवम रामस्वरूप दीवान को आमगांव कि शाला मे ही रखना था पर ऐसा नहीं किया.
इसलिए हम ग्राम वासियों एवं शाला प्रबंधक समिति ने यह निर्णय लिया कि जब तक शिक्षक आमगांव मे पदस्थ नहीं करते तो हम लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे.
उक्त मामले में कसडोल के खंड शिक्षा अधिकारी से मोबाइल फोन पर चर्चा का प्रयास किया गया परन्तु मोबाइल नहीं लगने के कारण चर्चा नहीं हो पाई.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा