पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, दो साल पहले की थी हत्या

हिला का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका पति ही निकला. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की कोतवाली पुलिस ने बम्हनी में दो साल पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी वार्ड-7 बम्हनी निवासी परमानंद यादव (55) को  गिरफ्तार कर लिया है.

0 108
Wp Channel Join Now

महासमुंद| महिला का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका पति ही निकला. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की कोतवाली पुलिस ने बम्हनी में दो साल पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी वार्ड-7 बम्हनी निवासी परमानंद यादव (55) को  गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 26 मार्च 2021 को ग्राम बम्हनी में संतोषी बाई पति परमानंद यादव (50) की हत्या होने की सूचना पर थाना महासमुंद में धारा 302 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया. उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर पुलिस टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया.

पुलिस टीम द्वारा मृतिका संतोषी यादव से जुड़ी हुई छोटी से छोटी जानकारी एकत्रित की गई. विवेचना के दौरान पता चला कि संतोषी बाई के पति परमानंद यादव का गांव की ही एक अन्य महिला के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था. जिसकी जानकारी उसे होने पर वह आएदिन अपने पति को इस संबंध में रोक-टोक करती थी. जिससे दोनों के बीच आएदिन विवाद होता था. विवाद से परेशान होकर पति ने उसकी हत्या करने की सोची.

इसी दौरान आरोपी को एलआईसी एजेंट से ज्ञात हुआ कि यदि किसी व्यक्ति की टर्म लाइफ इंश्योरेंस हो तो मृत्यु के बाद नॉमिनी व्यक्ति को पैसा मिलता है. जानकारी होने पर उसने पत्नी के नाम से घटना के 20 दिवस पूर्व ही 8-8 लाख के दो टर्म लाइफ इंश्योरेंस कराया.

26 मार्च 2021 को सहकारी बैंक महासमुंद से ड्यूटी कर शाम को वह बम्हनी गया और रोड किनारे अंधेरे में अपनी बाइक खड़ी कर घर में प्रवेश किया. घर में उसकी पत्नी रोटी बना रही थी, उसी दौरान रसोई के पास जाकर चाकू से उसके शरीर में लगातार वार किया और वहां पड़े कपड़े के टुकडे से हाथ और चाकू पोंछकर पीछे के दरवाजे से निकल गया. फिर खुद को महासमुंद में होना दिखाने के लिए अपनी बाइक से महासमुंद की ओर निकला. जाते समय रास्ते में हत्या में प्रयुक्त चाकू को फेंक दिया.

रास्ते में ही उसके छोटे भाई का फोन आने पर वह खुद को महासमुंद में होना बताकर अपने उसके घर रमनटोला गया. वहां से अपने भाई के साथ वापस अपने घर बम्हनी गया.

यह रही टीम

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर एवं थाना प्रभारी महासमुंद निरीक्षक अशोक वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, प्रआर आबिद खान, प्रकाश ठाकुर, साईमा अम्बिलकर, आरक्षक कामता आवड़े, महेश जोशी, कृष्णकान्त रजक एवं टीम ने की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.