फसल बीमा की लड़ाई पहुंची राजधानी : अंकित

खल्लारी विधानसभा के किसान नेता व कांग्रेस पार्टी से छत्तीसगढ़ शासन में पर्यटन मंडल संदस्य अंकित बागबाहरा ने बताया कि ग्राम गांजर की सिंचित असिंचित फसल कटाई प्रयोग से प्राप्त जानकारी अनुसार उनकी फसल कटाई में वजन कुल 8 प्रयोगों में 1 किलो से 2 किलो के मध्य आया है.

0 99
Wp Channel Join Now

पिथौरा| खल्लारी विधानसभा के किसान नेता व कांग्रेस पार्टी से छत्तीसगढ़ शासन में पर्यटन मंडल संदस्य अंकित बागबाहरा ने बताया कि ग्राम गांजर की सिंचित असिंचित फसल कटाई प्रयोग से प्राप्त जानकारी अनुसार उनकी फसल कटाई में वजन कुल 8 प्रयोगों में 1 किलो से 2 किलो के मध्य आया है. इतना कम आने के बाद भी फसल बीमा कंपनी द्वारा भुगतान नही किया जा रहा है.

साथ ही वन अधिकार पट्टा प्राप्त ग्राम हरनादादर के सिंचित किसानों को बीमा प्रीमियम काटने के पश्चात और बीमा कंपनी के खाते में जमा करने के बाद भी बीमा ना होने से फसल बीमा का लाभ नही मिल पाया है जबकि उस ग्राम की सिंचित कृषकों को 24310 रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बीमा का लाभ मिला है.

अप्रैल माह से लगातार पत्राचार कर ब्लॉक कृषि कार्यालय,डीडी ए कार्यालय महासमुंद,जिलाधीश कार्यालय महासमुंद में मुलाकात पश्चात उनके द्वारा बीमा कंपनी को पत्र भेजे गए जिसपर आज एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी की ओर से कोई सार्थक जवाब नही आने पश्चात बीमा कंपनी के रायपुर स्थित कार्यालय में किसान साथी अंकित बागबाहरा के नेतृत्व में पहुंचे व अपनी समस्याओं से कंपनी के अधिकारियों को अवगत करवाया  इस वार्तालाप  को अंतिम निवेदन कहा गया, और यदि बीमा कंपनी सवालों के सही जवाब शीघ्र नही देता है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.

अंकित बागबाहरा के साथ किसानों में मुख्य रूप से हुल्लास चंद्राकर,लोकेश्वर चंद्राकर,केशव चंद्राकर,जगमोहन चंद्राकर,नेहरू चंद्राकर, हीरादास टंडन, सीतराम गोंड, निर्भय राम साहू, नारायण ध्रुव, रामदास खूंटे, लखन साहू, रेखराम देशकर,प्रेम दीवान आदि किसान साथी उपस्थिति थे .

Leave A Reply

Your email address will not be published.