ओडिशा के 85 बरस के कंठ शिल्पी ने दर्शकों-श्रोताओं को किया अभिभूत: देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर द्वारा आयोजित हरि कीर्तन नाम यज्ञ(अष्टप्रहरी) के समापन पर ओडिशा के बरगढ़ जिले के हिल्लीपाली कीर्तन मण्डली के 85 बरस के बुजुर्ग गायक  के  स्वरों ने सभी दर्शकों­-श्रोताओं को अभिभूत कर दिया |

0 470

- Advertisement -

रायपुर | छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर द्वारा आयोजित हरि कीर्तन नाम यज्ञ(अष्टप्रहरी) के समापन पर ओडिशा के बरगढ़ जिले के हिल्लीपाली कीर्तन मण्डली के 85 बरस के बुजुर्ग गायक  के  स्वरों ने सभी दर्शकों­-श्रोताओं को अभिभूत कर दिया |
85 बरस के  कंठ शिल्पी श्री संकीर्तन प्रधान के  गायन का एक नमूना आपको जरुर रोमांचित कर जायेगा|

देखें वीडियो:

- Advertisement -

 

बता दें छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर ईकाई द्वारा रायपुरा, रायपुर स्थित सामाजिक भवन में 23 अप्रैल 2022 से 24 अप्रैल2022 तक हरि कीर्तन नाम यज्ञ(अष्टप्रहरी)का आयोजन किया गया | यह आयोजन का षष्ठम् वर्ष  था |

समापन के मौके पर ओडिशा से आये  कीर्तन मंडलियों हिल्लीपाली कीर्तन मण्डली बरगढ़ , महुलपाली कीर्तन मण्डली बरपाली , सान कंजारी कीर्तन मण्डली जगदल्ला बरगढ़ की प्रस्तुति ने  लोगों का मन मोह लिया|   छत्तीसगढ़ के  खैरगढ़ी कीर्तन मण्डली सरिया , और डुमरपाली कीर्तन मण्डली बया-पिथौरा  के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.