चोरी गई सूमो ओडिशा से बरामद, आरोपी गिरफ्तार, बसना पुलिस की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने  टाटा सुमो चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उक्त वाहन को ओडिशा से बरामद किया गया. आरोपी परसकोल निवासी है जिसने ओडिशा निवासी साथी के साथ मिलकर यह चोरी की थी.    

0 150

- Advertisement -

बसना. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने  टाटा सुमो चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उक्त वाहन को ओडिशा से बरामद किया गया. आरोपी परसकोल निवासी है जिसने ओडिशा निवासी साथी के साथ मिलकर यह चोरी की थी.

पुलिस के मुताबिक  दिनांक 13.01.2023 को तोषगांव निवासी प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि   03.01.2023 को रात्रि करीब 10.00 बजे अपने वाहन टाटा सुमो क्रं0 CG 04 HB 5993 को घर के बाजू  में लाधी तालाब किनारे खडा कर रखा था.   04.01.2023 को सुबह 05.00 बजे उठा तो देखा कि टाटा सुमो वाहन  नहीं था जिसका आस पास पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध  कायम कर विवेचना में लिया गया.

विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम परसकोल का सम्पत भोई पिता करूणा भोई नामक व्यक्ति दिनांक घटना को अपने साथी सुखरू सतनामी साकिन निलजीपथरा ओडिशा के साथ ग्राम तोषगांव में देखा गया था जिस पर संदेही सम्पत भोई के घर दबिश देकर पूछताछ की गई.

- Advertisement -

उसने अपने साथी के साथमिलकर दिनांक घटना 03.01.2023 को   टाटा सुमो को चोरी करना स्वीकार किया. जिसके आधार पर चोरी गये वाहन को ग्राम निलजीपथरा ओडिशा से बरामद कर जब्त किया गया. अन्य आरोपी सुखरू सतनामी के घर दबिश  दी गई जो नहीं मिला .

आरोपी सम्पत भोई पिता करूण भोई उम्र 25 साल साकिन परसकोल थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 द्वारा अपने साथी सुखरू सतनामी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी सम्पत भोई को आज दिनांक 04.04.2023 के विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया.

यह रही टीम

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु.अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, प्रआर संतोष यादव, प्रआर ललित पटेल, आर. विरेन्द्र साहू, आर. सिरती भोई द्वारा की गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.