महेशपुर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन

महेशपुर में प्राथमिक शाला उरांवपारा, माध्यमिक शाला महेशपुर और प्राथमिक शाला महेशपुर के सैकड़ों छात्र छात्राओं की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया.

0 71

- Advertisement -

उदयपुर| महेशपुर में प्राथमिक शाला उरांवपारा, माध्यमिक शाला महेशपुर और प्राथमिक शाला महेशपुर के सैकड़ों छात्र छात्राओं की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया.
कक्षा पहली व कक्षा छठवीं के कुल 18 छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर उन्हें पुस्तकें और ड्रेस वितरित कर शाला में प्रवेश दिलाया गया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सबसे विद्या की देवी मां सरस्वती के छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चत नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया। ड्रेस और पुस्तकें भी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को वितरित किया गया.

देखें वीडियो 

- Advertisement -

अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथियों ने अभिभावकों से अपील की है कि छात्र छात्राओं को नियमित स्कूल भेजिए. विद्यालय से मिलने वाले गृह कार्य को पूरा कराने और विद्यालयीन गतिविधि के अलावा खेलकूद पर भी ध्यान देने की बात कही है.


कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि कपिल देव पैकरा, पंच नरेश मिश्रा, जोगीराम, इंद्रासो, जुंगी बाई, रेवती, पूर्व प्रधान पाठक श्री सी एल दुबे, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अर्जुन कुजूर, सीएसी सुरीत राजवाड़े, धनीराम यादव, सुखनंदन सिंह, श्रीमति संध्या किरण तिर्की, मिथलेश्वर सिंह, राम कुमार पैकरा, साम लाल खलखो, श्रीमति ठकुरी सिंह, भगत सिंह उपस्थित रहे। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुसोत्तम सिंह और बुधराम उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.