सरायपाली:आधा दर्जन चोरी की मोटर सायकल सहित आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस ने  आधा दर्जन चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है |  आरोपी मोहसीन खान ताजनगर झिलमिला  निवासी है |

0 363
Wp Channel Join Now

सरायपाली| महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस ने  आधा दर्जन चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है |  आरोपी मोहसीन खान ताजनगर झिलमिला  निवासी है |आरोपी मोहसीन का  पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में चालान हो चुका है।

पुलिस के मुताबिक आज 13 फ़रवरी को भंवरपुर निवासी  लक्ष्मण  मानिकपुरी नामक युवक ने  झिलमिला वार्ड क्रमांक 08 से तडके सुबह 03 बजे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 7748 SUZUKI GIXER SF माडल की   चोरी की  रिपोर्ट दर्ज कराई थी | थाना सरायपाली में अपराध   कायम किया गया।

सरायपाली पुलिस द्वारा सघनता से मोटर सायकल चोर की तलाश की जा रही थी| इसी बीच सूचना मिली  कि एक व्यक्ति ग्राम बैतारी की तरफ मोटर सायकल को  दुलाते ले जा रहा है|

पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को मोटर सायकल सहित पकडकर पूछताछ की |   मोटर सायकल का नेम प्लेट देखने पर झिलमिला से चोरी गई मोटर सायकल थी|

आरोपी  ने  अपना नाम मोहसीन खान पिता साहब खान   निवासी वार्ड नं० 07 ताजनगर झिलमिला का बताया|   कडाई से पुछताछ करने पर आरोपी ने सरायपाली के आसपास 5 मोटर सायकल और चोरी कर छुपाकर रखना बताया | आरोपी की निशादेही से 05 नग और मोटर सायकल कुल आधा दर्जन (6 नग) मोटर सायकल बरामद की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.