नीलांचल झंडा दिखाकर सम्पत ने किया ‘निःशुल्क एम्बुलेंस’ का शुभारंभ

कोविड 19 की तीसरी लहर ओमिक्रोन से बचाव एवं आपातकालीन सेवा में सहयोग के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक और नए एंबुलेंस का नि:शुल्क सेवा शुभारंभ किया।

0 95
Wp Channel Join Now

 

बसना। कोविड 19 की तीसरी लहर ओमिक्रोन से बचाव एवं आपातकालीन सेवा में सहयोग के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक और नए एंबुलेंस का नि:शुल्क सेवा शुभारंभ किया।
नीलांचल भवन में अग्रवाल ने बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर प्रभारियों के साथ पूजा- अर्चना कर नीलांचल झंडा दिखाकर एक और निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण किया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार रूप देते हुए बसना विधानसभा के 18 सेक्टर कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। क्षेत्र के अति गंभीर, दुर्घटनाग्रस्त एवं नीलांचल के पंजीकृत सदस्यों को प्राथमिकता से निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी।

बसना विधान सभा में नीलांचल के 80 हजार सदस्य बन गए हैं जिन्हे निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का सीधा लाभ मिल सकेगा।
इसके अलावा इमरजेंसी के समय क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति निःशुल्क एंबुलेंस के लिए नीलांचल सहायता केंद्र के प्रभारी पार्षद शीत गुप्ता 9893323348, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा 9685701009, 9343257225, कामेश बंजारा 7999740671, आकाश सिन्हा 8319947857 समेत प्रत्येक सेक्टरों के सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं।

उक्त शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, पार्षद एवं विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सेक्टर बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी सांकरा सोनू छाबड़ा, सेक्टर संयोजक गढ़फुलझर हरजिंदर सिंह `हरजू` पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, धनापाली सह प्रभारी मोहित पटेल, सह प्रभारी भगत देवरी किशोर कानूनगो, सह प्रभारी गढ़फुलझर लोकनाथ साव, सह प्रभारी सांकरा कमलेश डडसेना, सह प्रभारी पिरदा शिशुपाल प्रधान, डेनियल पीटर, आबिद खान, खेल प्रभारी सांकरा विनय मोहन बारीक, विवेक साहू, महेश बघेल, अमृत चौधरी, रमेश डडसेना, स्थानीय पत्रकार संजय तायल, सीडी बघेल, सुकदेव वैष्णव समेत नीलांचल के सदस्यगण उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.