ट्रैफिक जाम से जनता परेशान, 14 साल बाद भी नहीं हो सका सड़क चौड़ीकरण का कार्य
राजधानी की लाइफ लाइन जीई रोड पर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक की सौ मीटर सड़क की चौड़ीकरण का कार्य 14 साल बाद भी नहीं हो सका है।
रायपुर। राजधानी की लाइफ लाइन जीई रोड पर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक की सौ मीटर सड़क की चौड़ीकरण का कार्य 14 साल बाद भी नहीं हो सका है। स्मार्ट सिटी के तौर पर शहर में बढ़ रही सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के बीच इस योजना का मूर्तरुप नहीं लेना कई सवाल खड़े कर रहा है।
विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस योजना के लिए राज्य सरकार से राशि स्वीकृत होने की बात कहते हुए सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होने की बात कही थी लेकिन चुनाव के बाद राज्य में सरकार बदल गई और योजना भी अटक गई।
निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस के नए महापौर ने इस सड़क चौड़ीकरण की योजना को अपनी पहली प्राथमिकता में रखा लेकिन डेढ़ साल गुजरने के बाद भी सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो सका है। महापौर ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर भी इस साल के शुरू में चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने की बात कही थी लेकिन नए साल के भी सात महीने गुजर गए फिर भी चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।