आरक्षण पर सियासी आक्रमण, कांग्रेस की जनअधिकार रैली के बाद बीजेपी का धरना

आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी ने बघेल सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उसके अलावा धर्मांतरण पर बीजेपी ने बघेल सरकार पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। बीजेपी की तरफ से धरना प्रदर्शन में पूर्व सीएम रमन सिंह...

0 40

- Advertisement -

रायपुर। आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी ने बघेल सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उसके अलावा धर्मांतरण पर बीजेपी ने बघेल सरकार पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। बीजेपी की तरफ से धरना प्रदर्शन में पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी ने बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।

- Advertisement -

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग को अनुसूचित जाति और गरीबों को गुमराह कर रही है। धर्मांतरण के नाम पर छत्तीसगढ़ में आग लगाने का काम कर रही है। संविधान की अवमानना कर रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को अगर कोई खराब कर रहा है तो वह भूपेश बघेल कर रहे हैं। धर्मांतरण को लेकर सरकार चुप है।

उन्होंने ने आगे कहा कि बघेल सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती। वह सबको गुमराह करना चाहती है। इसके विरोध में हम यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बार-बार हम विधानसभा में मांग कर रहे हैं कि आरक्षण का आधार क्वांटिफाएबल डाटा विधानसभा में पेश किया जाए जिससे विधेयक जो पारित हुआ वह लागू हो सके। बघेल सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती है। सबको गफलत में रखना चाहती है। इसिलए हम विरोध कर रहे हैं। सिर्फ भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव को लेकर यह आरक्षण विधेयक लाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.