बसना थाना परिसर में पौधारोपण
एस डी ओ पी तथा थानाप्रभारी ने स्कूल के बच्चों के साथ थाना में पौधारोपण किया. बसना आज लगभग 11-12 बजे बसना के सरस्वती शिशु मंदिर के विभिन्न प्रकार के पौधा लेकर थाना परिसर के खाली जगह में पौधारोपण किया गया.
बसना| एस डी ओ पी तथा थानाप्रभारी ने स्कूल के बच्चों के साथ थाना में पौधारोपण किया. बसना आज लगभग 11-12 बजे बसना के सरस्वती शिशु मंदिर के विभिन्न प्रकार के पौधा लेकर थाना परिसर के खाली जगह में पौधारोपण किया गया.
सराईपाली के एस डी ओ पी श्री विकाश पाटले, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, उपनिरीक्षक श्री विजय वार, सहायक उपनिरीक्षक डी एस यादव, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री नंदुराम निर्मलकर, गोवर्धन प्रधान , धनुर्जय साहू के साथ छात्र छात्राओं ने कुछ फलदार पौधा बिही कटहल एवम स्वेत चन्दन तथा रक्त चंदन भी पौधा रोपण किया .
बच्चों में काफी उत्साह दिखी साथ ही साथ एस डी ओ पी महोदय को कुछ प्रश्न पूछा जिसमें पेड़ लगाने से क्या फायदा है ? पेड़ लगाने के साथ साथ देखभाल करना भी जरूरी है. एस डी ओ पी महोदय नेबच्चों को समझाया साथ ही साथ कोई भी प्रकार कि विपत्ति हो तो थाना प्रभारी तथा मुझसे निर्भय हो करके प्रश्न पूछें. छत्तीसगढ़ पुलिस सदैव आपके साथ है और साथ रहेगा. बच्चों को निर्भय रहो और आगे बढ़ो अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की बात कही.
देखें वीडियो