पिथौरा पुलिस की 42 पिकअप-ट्रैक्टर वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई 

आज सोमवार की सुबह से किशनपुर में भारी भीड़ एवम मालवाहकों में जानवरों की तरह ठूस कर बैठाए यात्रियों से बड़ी दुर्घटना के खतरे की खबर प्रकाशन के बाद अंततः पिथौरा पुलिस ने आज ही कार्यवाही करते हुए शाम तक कुल 42 मालवाहक पिकअप का चालान कर उनसे समझौता शुल्क वसूल किया।

0 270

- Advertisement -

पिथौरा| आज सोमवार की सुबह से किशनपुर में भारी भीड़ एवम मालवाहकों में जानवरों की तरह ठूस कर बैठाए यात्रियों से बड़ी दुर्घटना के खतरे की खबर प्रकाशन के बाद अंततः पिथौरा पुलिस ने आज ही कार्यवाही करते हुए शाम तक कुल 42 मालवाहक पिकअप का चालान कर उनसे समझौता शुल्क वसूल किया।

  •  खबर के बाद कार्यवाही

उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय थाना प्रभारी शिवानन्द तिवारी ने बताया कि किशनपुर रोड पर स्थापित दुकानदारों को भी निर्देशित कर वहां से दुकान हटाया गया. इसके अलावा लिंगराज समिति को नोटिस जारी कर उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है.

श्री तिवारी ने बताया कि थाना पिथौरा के ग्राम किशनपुर में कथित रूप से अवतरित शिवलिंग के दर्शन हेतु मालवाहक वाहन में सवारी भरकर लगातार वाहन चालक ले जा रहे हैं जिसके कारण कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है.

- Advertisement -

किशनपुर में सोमवार को हजारों की भीड़, हालात बेकाबू :देखे वीडियो

पूर्व में कई बार उन्हें रोककर समझाइश दिया गया किंतु उनके कृत्यों में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके कारण उन्होंने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार अनुसार आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को किशनपुर मैं पिकअप ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल कर जुर्माना लगाया गया.

इसके अतिरिक्त किशनपुर रोड पर लगाए गए ठेले गुमटी को हटाकर रोड व्यवस्था क्लियर किया गया तथा लिंगराज समिति को नोटिस जारी कर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया.

दो दिन पहले हुई दुर्घटना में 40 घायल हुए थे 

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही पिथौरा के समीप ग्राम टप्पा गुरुद्वारा के पास ग्रामीण यात्रियों से खचाखच भरी एक पिकअप पलट गई  थी जिसमे 10 गम्भीर सहित कुल 40 से अधिक महिला बच्चे एवम ग्रामीण घायल हो गए थे. इसके बाद भी स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी आज खबर प्रकाशन के बाद पुलिस जगी और कार्यवाही प्रारम्भ की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.