पिथौरा : डॉ समेलाल पटेल का निधन
पिथौरा नगर के प्रतिष्टित होम्योपेथी चिकित्सक डॉ समेलाल पटेल का शनिवार देर रात रायपुर के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया।
पिथौरा | पिथौरा नगर के प्रतिष्टित होम्योपेथी चिकित्सक डॉ समेलाल पटेल का शनिवार देर रात रायपुर के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया। मृदुभाषी एवं मिलनसार डॉक्टर समेलाल पटेल 54 वर्ष के थे।
निर्धन लोगो का निःशुल्क उपचार के लिए पहचान बना चुके स्व पटेल अपने ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके थे । अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम डीघेपुर में किया गया जिसमें पिथौरा नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों सहित ग्रामीण शामिल हुए ।