पिथौरा में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने रैली निकाली

पिथौरा नगर में आज अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने रैली निकाली. मंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर लामबंद अधिकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

0 70
Wp Channel Join Now

पिथौरा| पिथौरा नगर में आज अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने रैली निकाली. मंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर लामबंद अधिकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

केन्द्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत पिथौरा ब्लाक में भी अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश दीक्षित के नेतृत्व में 25 जुलाई से हड़ताल जारी है. हड़ताल के चलते सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप्प है. सरकारी दफ्तरों में ताले लटक रहे हैं और विरानी छाई हुई है. शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित है वहीं स्वास्थ्य सेवाएं बाधित है.

पंचायत राजस्व महिला बाल विकास कृषि और वन विभाग में लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए भटकना पड़ रहा है.  दूसरी तरफ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अभूतपूर्व एकता का परिचय देते हुए जनपद प्रांगण स्थित धरना स्थल पर डटे हुए हैं.

29 जुलाई को जिले भर के अधिकारी कर्मचारी महासमुंद जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे इससे पहले आज ब्लॉक मुख्यालय पिथौरा में कर्मचारियों ने बड़ी रैली निकाली गयी.

सरकार के विरुद्ध नारेबाजी के साथ कर्मचारियों की रैली प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए बस स्टैंड में जाकर सभा के रूप में तब्दील हुई जहां फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह विधायकों एवं मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ाने के लिए पक्ष और विपक्ष एक हो जाते हैं उसी तरह अपनी मांगों के लिए पहली बार अधिकारी और कर्मचारी एक हो गए हैं,अब सरकार को सकारात्मक रूप दिखाना ही होगा.

इससे पहले धरना स्थल को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर, प्राचार्य मिनिकेतन दास, सरोज साव ,गुरप्रीत कौर, नामदेव दीपिका यदु, जयंती नायक, अमरजीत नायक, रोहिणी देवांगन, पुनीत सिन्हा, मुकेश साहू ,प्रदीप प्रधान, अतुल प्रधान, एफए नंद ने संबोधित किया.
धरना प्रदर्शन एवं रैली का संचालन सुखचरण चतुर्वेदी एवं द्वारिका पटेल ने किया. रैली में यूके दास अंतर्यामी प्रधान रामकुमार नायक सुखसागर जगत विनय गार्डिया लेखराम जगत हरिहर यदु डोलामणी साहू नितेश साहू विक्रम वर्मा मीनालाल संगीता साहू यशवंत डड़सेना प्यारे लाल विशाल राधेश्याम राजपूत चंदर साहू दुष्यंत यादव सुशील प्रधान भीमकुमार साहू भीमसेन राजपूत आरके अवस्थी उमेश दीवान मुरली साव सुशीला पटेल गुलाब कोसरिया राकेशकुमार ध्रुव गोपाल डड़सेना सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.