नीलांचल की कलश यात्रा-एक परिधान में हजारों महिलायें, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज
सर्व समाज द्वारा बसना में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के एक दिन पूर्व सोमवार को राधेकृष्ण की भक्ति को प्रदर्शित करती कलश यात्रा गोल्डन बुक एवम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गयी.
रजिंदर खनूजा- कार्यक्रम से लौटकर
पिथौरा। सर्व समाज द्वारा बसना में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के एक दिन पूर्व सोमवार को राधेकृष्ण की भक्ति को प्रदर्शित करती कलश यात्रा गोल्डन बुक एवम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गयी. गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि द्वारा कल बसना के उक्त कार्यक्रम को अपने कैमरे में कैद किया और कार्यक्रम समाप्ति के बाद कार्यक्रम संयोजन डॉ सम्पत अग्रवाल को एक साथ दो प्रमाण पत्र सौंपे. इनमे पहला सर्वाधिक संख्या में कलश यात्रा में शामिल महिलाओं एवम दूसरा विश्व मे सर्वाधिक संख्या में एक ही परिधान पहनने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रदान किया गया एवम कार्यक्रम संयोजक संपत अग्रवाल को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया.
ज्ञात हो कि बसना विधानसभा मुख्यालय में 17 जनवरी से हिमांशु कृष्ण भारद्वाज के श्रीमुख से आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा स्थल दशहरा मैदान तक बड़े ही भक्ति भाव से 25 हजार से ज्यादा महिलाएं एक ही रंग की पीली साड़ी पहनकर मंगल कलश यात्रा में शामिल हुई थी.
सम्पत अग्रवाल दम्पत्ति ने भी कलश उठाया
कार्यकर्म संयोजक एवम नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संपत अग्रवाल ने सिर में श्रीमद्भागवत महापुराण को एवं उनकी पत्नी सरोज अग्रवाल ने सिर में कलश धारण किया. तत्पश्चात 25 हजार से ज्यादा की संख्या में माता और बहनों ने पीला साड़ी एक ही वस्त्र परिधान में अपने सिर पर मंगल कलश धारण किये हुए ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा निकली गयी. जो नगर के मुख्य सड़क मार्ग होते हुए शहीद वीरनारायण सिंह चौक से कथास्थल बसना पदमपुर सड़क मार्ग स्थित दशहरा मैदान में समाप्त हुई. जिसमें नगर सहित बसना विधानसभा के लगभग सभी गांवो से महिलाये शामिल हुई.
प्रथम पंक्ति में भागवत पार्टी एवं 51 कीर्तन मंडली के दल भगवान के भजन गाते बजाते, रथ में भगवान बांके बिहारी एवं भगवान श्रीराधा-कृष्ण मनमोहक झांकी दूसरे पंक्ति में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संपत अग्रवाल सहपरिवार थे. बसना विधानसभा की 25 हजार से ज्यादा की संख्या में पीला वस्त्र धारण किये महिलाएं ओड़िसी संस्कृति में हर्ष उल्लास के साथ हुलहुली के भगवान राधा कृष्ण के जय घोष के नारे के साथ नगर भ्रमण किया.
इस दौरान कलश यात्रा के बीच में खुले गाड़ी में पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज सहित रामायण के राम सीता लखन और हनुमान, भगवान भोलेशंकर आर्कषक झांकी के साथ ढोल टासा एवं डीजे की धुन से नगर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस दौरान सिटी सिनेमा के पास पनिका मानिकपुरी एवं अघरिया समाज अग्रवाल नर्सिग होम के सामने कलार एवं कोलता समाज बस स्टेशन के पास तेली समाज एवं कायस्थ समाज हेल्थ केयर के पास मड़वाड़ी युवा मंच एवं सिक्ख समाज शहीद वीर नारायण सिंह चौक के पास ब्राम्हण समाज एवं सतनामी समाज, मरार समाज, बंजारा समाज समेत अनेक समाज प्रमुखों सहित सड़क मार्ग में सामाजिकजनों सहित नगर व क्षेत्र की महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा भाव से पुष्प वर्षाकर भगवान श्री लड्डूकृष्ण कथा व्यास पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज एवं कलश यात्रियों का स्वागत सत्कार किया.
गोल्डन बुक से ये रहे उपस्थित
इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई गिरीश नागवंशी मौजूद रहे और कलश यात्रा कार्यक्रम पर बारीकी से नजर बनाये रखते हुए पूरे कार्यक्रम का कवरेज एवं निरीक्षण किया. कथास्थल में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में धर्म जागरण के प्रमुख राजेन्द्र कुमार, छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी, संध्या तिवारी, पुष्पलता चौहान, श्वेता अग्रवाल भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा बरगढ़ जिलाध्यक्ष अश्वनी संड़गी, डॉ.नीता नायक सहित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई गिरीश नागवंशी मौजूद रहे.
गोल्डन बुक अधिकारी ने दिए 2 प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के संयोजक एवं नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम ने दो-दो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रमाण पत्र सौंपे. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने कहा कि पं. हिमांशु महाराज की सानिध्य में सर्व समाज व क्षेत्र विधानसभा द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के मंगल कलश यात्रा में बसना विधानसभा की माताओं एवं बहनों की भक्ति, श्रद्धा एवं तपस्या से श्रीमद्भागवत कथा पर गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकार्ड में दो-दो अनोखा रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है. ये वर्ल्ड रिकार्ड विधानसभा क्षेत्र की जनता का है आपका है.
इसके पूर्व भी नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ अग्रसर नीलांचल सेवा समिति को हरिनाम संकीर्तन में 20 मई 2018 को 30 हजार लोगों एक साथ हरिनाम संकीर्तन नाम लेने एवं मृदंग वादन में दो-दो गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हो चुका है. सम्पत ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कोरोना काल बसना विधानसभा में 500 लोगों के असामयिक मृत्यु पर उनके आत्मा की शांति एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि, विकास के साथ सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो इसी उद्देश्य से किया जा रहा है. साथ श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों को अगले सात दिनों तक कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की