पाटनदादर में नामयज्ञ11-12 जून को, भानुमति सेठ को सुन सकेंगे कीर्तन प्रेमी

पिथौरा ब्लाक के ग्राम पाटनदादर में हरिकीर्तन नामयज्ञ का आयोजन 11 से 12 जून को किया जा रहा है| कीर्तन प्रेमी ओडिशा की सुपरिचित कीर्तन गायिका भानुमति सेठ के स्वरों का आनंद ले सकेंगे|

0 400

- Advertisement -

पिथौरा| पिथौरा ब्लाक के ग्राम पाटनदादर में हरिकीर्तन नामयज्ञ का आयोजन 11 से 12 जून को किया जा रहा है| कीर्तन प्रेमी ओडिशा की सुपरिचित कीर्तन गायिका भानुमति सेठ के स्वरों का आनंद ले सकेंगे|

आयोजन कर्ता ग्राम पाटनदादर के ग्रामवासियों के मुताबिक 11 जून को हरिकीर्तन नामयज्ञ  कलश यात्रा के बाद शुरू होगा| समापन 12 जून दोपहर को होगा|

हरिकीर्तन नामयज्ञ में ओडिशा की दो कीर्तन मंडलियों तबला सम्बलपुर और लुरुपाली बरगढ़ की महिला मण्डली और छत्तीसगढ़ के एनटीपीसी लारा के अलावा आयोजक ग्राम पाटनदादर  की कीर्तन मण्डली के भक्ति स्वर लहरियों का आनंद कीर्तन प्रेमी उठा सकेंगे|

बता दें deshdigital हरिकीर्तन श्रृंखला में विभिन्न ग्रामों में आयोजित हरिकीर्तन नामयज्ञ के प्रस्तुति जारी रखे हुए है|

- Advertisement -

deshdigital के यू ट्यूब लिंक https://www.youtube.com/channel/UCIiiLiHOEDATXCA_aaggFag   पर आप इसका आनंद ले सकते हैं. कुछ नई प्रस्तुतियां देखें https://www.youtube.com/watch?v=MW1g5Vac_Hk https://www.youtube.com/watch?v=6RCfKqnAuRk

जरुर देखें , पसंद आये तो लाइक करें,  share करें, बेल आइकान दबाकर SUBSCRIBED  करें, आपका यह सहयोग कीर्तन मंडलियों और हमें प्रोत्साहित करेगा|

क्लिक करें देखें :

ओडिशा के 85 बरस के कंठ शिल्पी ने दर्शकों-श्रोताओं को किया अभिभूत: देखें वीडियो

आयोजन कर्ता ग्राम पाटनदादर के ग्रामवासियों ने हरिकीर्तन प्रेमियों को नामयज्ञ पुण्य लाभ उठाने और समापन पर भंडारा प्रसाद में शमिल होने की अपील की है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.