शादीशुदा माँ ने कुंवारी बन की शादी, लाखों लूट पति को भिजवाया जेल, अब खुद सलाखों में

छत्तीसगढ़ में शादीशुदा दो बच्चों की माँ ने कुंवारी बनकर अपने आशिक से शादी की और फिर लाखों रूपये लूटे | जब मन भर गया तो अपने आशिक को रेप के झूठे मामले में जेल भिजवा दिया | जेल में कैद पीड़ित आरोपी की शिकायत पर जाँच के बाद उक्त महिला पर अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है|

0 238
Wp Channel Join Now

रायपुर | छत्तीसगढ़ में शादीशुदा 2 बच्चों की  माँ ने कुंवारी बनकर अपने आशिक से शादी की और फिर लाखों रूपये लूटे | जब मन भर गया तो अपने आशिक पति को रेप के झूठे मामले में जेल भिजवा दिया | जेल में कैद पीड़ित आरोपी की शिकायत पर जाँच के बाद उक्त महिला पर अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है|

रायपुर जिले की आरंग पुलिस के मुताबिक रेप के मामले में जेल में कैद पारसमणि चंद्राकर नामक व्यक्ति का एक आवेदन वहां से मिला था | जाँच के बाद उक्त महिला और उसके पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया |

पुलिस के मुताबिक  9 बरस पहले पारसमणि चंद्राकर का उक्त  आरोपी महिला से मुलाकात हुई थी | शादीशुदा और दो बच्चो की मां  ने अपनी पहचान छिपाई| पति को भाई और बच्चों को भतीजा बताई थी |

इसी तरह धोखे  में रखकर अपने जाल में फंसाया और जगदलपुर के एक मंदिर में उससे शादी कर ली | इस दौरान वह उससे खर्च के लिए लाखों रूपये लेती रही | इतना ही नहीं  महिला ने जगदलपुर के अपने घर की सजावट में भी लाखों खर्च करवाए | वह उसके नाम पर जमीन, मकान, दुकान, सोना-चांदी खरीदता रहा |

इसे भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : प्रेमी संग भागी 3 बच्चों की माँ जब लौटी तो…

महिला के साथ सैर सपाटे के लिए भी उसने लाखों खर्च किये | उसे देश के कई जगहों की सैर कराता रहा | बाद में जब उसका मन भर गया तो पीछा छुडाने अपने बच्चे से झूठी शिकायत करवा दी | वह पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया |

पुलिस ने जेल में बंद महिला के कथित पति की शिकायत के आधार पर उस महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, वसूली सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे ही हवालात भेज दिया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.