पिथौरा के कई इलाके दुपहिया चालकों के कारण बने डेंजर जोन
नगर का मुख्य मार्ग एवम मार्केट क्षेत्र सहित बार चौक इन दिनों दुपहिया चालकों के कारण डेंजर जॉन में तब्दील हो गया है.वही इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है.
पिथौरा| नगर का मुख्य मार्ग एवम मार्केट क्षेत्र सहित बार चौक इन दिनों दुपहिया चालकों के कारण डेंजर जॉन में तब्दील हो गया है.वही इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है.
विगत कुछ दिनों से नगर के मुख्य मार्ग बागबाहरा मार्ग, मुख्य मार्केट मार्ग लहरौद से टप्पा सवैया मार्ग, ओवरब्रिज के नीचे मार्ग में दुपहिया वाहनों की अनियंत्रित गति से लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. दुपहिया चालकों में कुछ नशे में धुत होते हैं. कुछ युवा मोबाइल चलाते हुए रफ्तार से दुपहिया चलाते दिखते हैं. इसके अलावा भारी संख्या में नाबालिग भी दुपहिया को तेज रफ्तार चलाते देखे जा सकते हैं. अभी होली एवम लोकसभा चुनाव का माहौल होने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता आश्चर्यजनक है. त्योहारी सीजन एवम आसन्न चुनाव को देखते हुए पुलिस को सक्रियता से कानून व्यवस्था बनाये रखना जरूरी होता है.
ओवरब्रीज के नीचे लहरौद तालाब बना अड्डा
नगर से बाहर ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड, एवम लहरौद के सड़क किनारे स्थित तालाब भी इन दिनों शराबियों एवम गंजेड़ियों का अड्डा बन गया है. ग्राम लहरौद के उपसरपंच रमेश सिन्हा ने इस मामले को शांति समिति की बैठक में भी रखा था. परन्तु बैठक में भी पुलिसिया आश्वासन छोड़ कर कोई कार्यवाही नही की गई जिससे असामाजिक तत्वों का उत्साह दिनोदिन बढ़ता जा रहा है.
चौबीस घण्टे तो चालान नही कर सकते-थाना प्रभारी
इधर उक्त मामले में होली के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेने पर थाना प्रभारी राजेन्द्र राजपूत ने बताया कि वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है. पुलिसिया कार्यवाही के बाद भी हालात अनियंत्रित क्यों है? इस पर श्री राजपूत ने कहा कि हम चौबीसों घण्टे तो चालान नही कर सकते न.
ज्ञात हो कि पिथौरा पुलिस की कथित कार्यवाही के बाद भी इन दिनों नगर के मार्गो में खतरनाक तरीके से दौड़ रही दुपहिया वाहनों के कारण नगर के प्रायः सभी मुख्य मार्ग डेंजर जोन में बदल चुके है. पैदल चलने वाले अनियंत्रित वाहनों के आवागमन के साथ सड़को की धूल से परेशान हैं.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा