महासमुंद :अंतर्राज्यीय उठाईगीर नट गिरोह का सरगना गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने  अंतर्राज्यीय उठाईगीर नट गिरोह  के सरगना को गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त औजार बरामद किया है | आरोपी पूर्व में ओड़िशा व छतीसगढ़ में उठाईगिरी के कई अन्य मामलों में भी गिरफ्तार किया जा चुका है |

0 155

- Advertisement -

महासमुन्द| छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने  अंतर्राज्यीय उठाईगीर नट गिरोह  के सरगना को गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त औजार बरामद किया है | आरोपी पूर्व में ओड़िशा व छतीसगढ़ में उठाईगिरी के कई अन्य मामलों में भी गिरफ्तार किया जा चुका है |

महासमुन्द पुलिस के मुताबिक नयापारा महासमुंद गुरूनानक स्व-सहायता समूह रेडी टू ईट पोषण आहार की सचिव चंचल वाणी ने 27फ़रवरी को  स्कूटी की डिक्की तोड़कर  समूह के  1,08,000 रूपये चोरी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई  थी | थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध   कायम कर विवेचना में लिया गया |

उक्त प्रकरण की विवेचना में आसपास के सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज खंगाला गया, जिसमें दो अज्ञात व्यक्तियों को   डिक्की खोलकर रकम चोरी करते देखा गया। उक्त हुलिया के व्यक्तियों एंव मोटर सायकल की तलाश लगातार मुखबीर लगाकर की जा रही थी |

आज  1 मार्च  को  सूचना मिला कि उसी हुलिया का एक व्यक्ति  बिना नम्बर वाली मोटर सायकल में बस स्टैंड महासमुंद के आसपास देखा गया है।   निशानदेही पर उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

- Advertisement -

पूछताछ में उसने  अपना नाम प्रमोद नट पिता चक्रधर नट   पंडरापारा पोस्ट विजय नगर थाना कापू जिला रायगढ़ का होना बताया।

पुलिस  द्वारा कड़ाई  बरतने  पर बताया कि करीबन एक वर्ष पूर्व कापू क्षेत्र में साथी विजय सिंह के साथ बिना नम्बर की लाल रंग की एवेनजर मोटर सायकल चोरी की थी | उसी मोटर सायकल में आज से 4 माह पूर्व अपने साथी विजय सिंह नट पिता आनंद राम नट कंडरमा थाना कापू जिला रायगढ़ के साथ  महासमुंद आकर भारतीय स्टेट बैंक में पैसे निकालने वालो की रेकी कर रहा था |

दो महिलाओं द्वारा पैसा निकालकर अपने स्कूटी के डिक्की में रखकर जाते हुये देखकर उनका पीछा किया ।   केनरा बैंक के सामने स्कूटी को खड़ी कर अंदर जाने पर खड़े  स्कूटी के डिक्की से नगदी रकम 1,08,000 रूपये चोरी किया |

दोनों आरोपी ने भाटापारा शहर में नगदी 45000 रूपयें मोटर सायकल की डिक्की से, बेमेतरा में कार की डिक्की खोलकर 1,45000 रूपयें तथा आरंग में मोटर सायकल की डिक्की से नगदी 20,000 रूपये चोरी करना बताया | दोनों ने चोरी की रकम  ऐसो आराम, जुआ खेलने व खाने-पीने में खर्च कर दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.