महासमुंद: आधा दर्जन निरीक्षकों के तबादले, सांकरा प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज अब यातायात शाखा में

पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिव्यांग पटेल ने प्रशासनिक सर्जरी करते आधा दर्जन निरीक्षकों के तबादले किये हैं| इनमे थाना प्रभारी सांकरा श्री सूर्यकांत भारद्वाज पर एक युवक ने कई गंभीर आरोप लगते इसकी शिकायत एस पी से की थी |

0 279
Wp Channel Join Now

महासमुंद|  पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिव्यांग पटेल ने प्रशासनिक सर्जरी करते आधा दर्जन निरीक्षकों के तबादले किये हैं| इनमे थाना प्रभारी सांकरा श्री सूर्यकांत भारद्वाज पर एक युवक ने कई गंभीर आरोप लगते इसकी शिकायत एस पी से की थी |

जारी आदेश के मुताबिक  निरीक्षक  श्री दीपेश जायसवाल प्रभारी यातायात शाखा महासमुंद को थाना प्रभारी बागबाहरा,  थाना प्रभारी बागबाहरा सुश्री दीणा यादव को थाना प्रभारी सांकरा, थाना प्रभारी सांकरा श्री सूर्यकांत भारद्वाज को प्रभारी यातायात शाखा महासमुंद , थाना प्रभारी तेन्दूकोना श्री गोपाल धुर्वे को रक्षित केन्द्र महासमुंद,रक्षित केन्द्र महासमुंद श्रीमति मल्लिका बेनर्जी को थाना प्रभारी तेन्दूकोना  , सउनि० श्री श्यामाचरण ध्रुव थाना पिथौरा को चौकी भवरपुर और  , सउनि० श्री विशाली राम ध्रुव थाना  बागबाहरा को थाना तेन्दूकोना में पदस्थ किया गया है |

इसे भी पढ़े -महासमुंद: सांकरा थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप, एस पी से शिकायत  

बता दें हाल ही में थाना प्रभारी सांकरा श्री सूर्यकांत भारद्वाज पर इस थाना इलाके के एक युवक ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था | भारद्वाज पर  जबरन घर से उठा ले जाने,  पिटाई करने, मनमर्जी बयान बनाकर मजबूर कर हस्ताक्षर लेने और झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगा था  और पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी महासमुंद से की थी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.