महासमुन्द: बोकरामुड़ा के जंगल में जुआ फड, 9 गिरफ़्तार

महासमुन्द के  बोकरामुड़ा के जंगल में सजे जुआ फड में पुलिस ने छापा मारकर 09 जुआरियों  से नगद 75,950/- रूपये नगद एवम 05 नग मोटरसायकल एवम  9 नग मोबाइल जब्त किया है।

0 259
Wp Channel Join Now

महासमुन्द|  महासमुन्द के  बोकरामुड़ा के जंगल में सजे जुआ फड में पुलिस ने छापा मारकर 09 जुआरियों  से नगद 75,950/- रूपये नगद एवम 05 नग मोटरसायकल एवम  9 नग मोबाइल जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को  सूचना मिली कि ग्राम बोकरामुड़ा के बीच जंगल  में जुआ का फड लगा है और कुछ लोग जुआ खेल और खिलवा रहे है ।  पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने थाना बागबाहरा व सायबर सेल की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसके बाद पुलिस टीम फड तक पहुची और फड़ को चारों ओर से घेराबंदी कर 09जुआडियों को रंगेहाथ पकडा गया।

बकरामुड़ा के जंगल के उक्त कार्यवाही में   फड़ से  प्रताप सिंह पिता- फुंगुराम खुटे   सा. फगरौद थाना भीमखोज,   सुभाष सिंह पिता- सरजू सिंह राजपूत  सा. हर्रानादादर थाना बागबाहरा  महेंद्र कुमार पिता- अरविंद गुप्ता   सा. खट्टी थाना भीमखोज , चन्द्र कुमार पिता- धनेशराम साहू   सा. फलमीझर थाना तेन्दुकोना  ,योगेश कुमार पिता- टुमनलाल साहू   सा.जुनवानीकला थाना बागबाहरा , गुलशन कुमार पिता रूपलाल साहू  सा. मामाभांचा थाना भीमखोज ,  प्रांजल ठाकुर पिता- मुकुंद ठाकुर   सा.लुफुपाली थाना कोमाखान ,  राजू जैन उर्फ खेमराज जैन पिता- तेजमल जैन   सा.लुफुपाली थाना कोमाखान,  नीलकंठ  पिता- बुधुदास मानिकपुरी    सा. बी. के.बाहरा थाना भीमखोज   को जुआ के फड़ से पकड़ा गया।

उनके पास और फड़ से नगदी रकम 75950 रुपये ,9 नग मोबाइल और 5 नग मोटरसाइकिल जब्त किया गया।

प्रकरण में गिरफ्तार सुभाष सिंह ठाकुर थाना बागबाहरा का निगरानी बदमाश है उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में जुआ एक्ट और अन्य मामलों के अपराध दर्ज हैं । इसी प्रकार इस कार्यवाही में गिरफ्तार कुछ अन्य आरोपी भी आदतन अपराधी हैं ।जुआ सहित अन्य अपराधों में चालान हो चुके हैं ।

इस प्रकार संगठित अपराध करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है। पुराने सट्टा ,जुआ और शराब के अवैध मामले में चालान हो चुके लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है और उनकी कुंडली बनाई जा रही है। ऐसे शातिर अपराधी के पकड़ाने से उनके पूर्व के किये सारे प्रकरणों को दर्शा कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

यह रही टीम

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) बागबाहरा कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागबहार दीपेश जायसवाल,सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत , स उ नि विकास शर्मा, प्रवीण शुक्ला, प्रकाश नंद,मिनेश ध्रुव,दिनेश साहू, वीरेंद्र नेताम, शुभम पांडे,अभिषेक सिंह, ,युवराज , देव कोसरिया,मोहन ठाकुर, आदि द्वारा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.