महासमुंद: चोरी के जेवर के साथ आरोपी ,खरीददार, वकील और हेल्थवर्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली इलाके में सूने मकान से जेवर चोरी करने वाले 2 आरोपी,  2 खरीददार,सहयोगी वकील और एक हेल्थवर्कर को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस ने आरोपियो से 5 लाख 30 हजार की सोने- चांदी के जेवरात जब्त किये हैं

0 255
Wp Channel Join Now

महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली  में सूने मकान से जेवर चोरी करने वाले 2 आरोपी,  2 खरीददार,सहयोगी वकील और एक हेल्थवर्कर को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस ने आरोपियो से 5 लाख 30 हजार की सोने- चांदी के जेवरात जब्त किये हैं | मामले में एक  आरोपी  फरार है जिसकी गिरफ्तारी शेष है।

पुलिस के अनुसार विगत १३  जुलाई को सरायपाली विरेन्द्र नगर निवासी अर्जुन पटेल के सूने घर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी | पुलिस ने जाँच-पड़ताल के दौरान महलपारा सरायपाली निवासी मुकेश दास, विरेन्द्र नगर के संजय उर्फ मुनु मेश्राम और सतीश दास को पकड़कर पूछताछ की |

इनके बयान  के आधार पर बसना श्याम ज्वेलर्स के मालिक  राजेश अग्रवाल के कब्जे से 66,850 रूपयें कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया था | आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

इसी दौरान  29 अगस्त  को  सूचना मिली कि कमलेश ताण्डी एवं उसके साथीगण अलग-अलग जगहों  पर सोने-चांदी के जेवरात  बेचे है।

कमलेश ताण्डी ने पूछताछ में बताया कि 13 अगस्त को वह एंव उसके साथी संजय मेश्राम, सतीश मलिक, मुकेश दास, तीरथ पटेल, और एक  बालक ने मिलकर अर्जुन पटेल के घर का ताला तोड़कर लाकर में रखे नगदी रकम एवं सोने-चांदी के जेवरात चोरी किये थे।

जिसमें से कुछ  सरायपाली के सांई ज्वेलर्स में बिक्री करना बताये। जिसें सांई ज्वेलर्स के संचालक अंशु गुप्ता के कब्जे से सोने-चांदी के ज्वेरात जब्त  किया गया | एक नग सोने का रानी हार जिसे डर के कारण सरायपाली में नही बेच पाने से सरायपाली निवासी शेखर बारीक जो पेशे से वकील  है की मदद ली |

उसके साथ  सारंगढ़ जाकर  सारंगढ़ के नितिन ज्वेलर्स के संचालक नितिन केशरवानी के पास 1,15,000 रूपयें में बिक्री करना स्वीकार जब्त  किया गया। मामले में तीरथ पटेल फरार है जिसकी गिरफ्तारी शेष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.