विस चुनाव लड़ने वाला लूँगीवाला त्रिलोचन नायक जंगली सुअर का शिकार करते गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र में जंगली सुअर का शिकार करते लूँगीवाला के नाम से मशहूर बसना विधान सभा चुनाव लड़ने वाले  त्रिलोचन नायक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है.

0 3,314
Wp Channel Join Now

पिथौरा| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र में जंगली सुअर का शिकार करते लूँगीवाला के नाम से मशहूर बसना विधान सभा चुनाव लड़ने वाले  त्रिलोचन नायक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है. जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपियों के कब्जे से एक रायफल एवम 5 जिंदा कारतूस  जब्त किये गये हैं.

घटना के सम्बन्ध में स्थानीय रेंजर जे के गंडचा ने बताया कि वन परिक्षेत्र पिथौरा के ग्राम भैंसामाड़ा बांध कक्ष कं. 231 के पास जो कि थाना पिथौरा जिला महासमुन्द से संबंधित है. इस क्षेत्र के खपराखोल परिसर के कक्ष कं. 231 के पास में मंगलवार दिनांक 16/05/ 2023 की रात्रि एक रायफल से जंगली सुअर का अवैध शिकार किये जाने की सूचना मुखबिर   द्वारा वन विभाग को दी गयी. जिस पर संज्ञान लेते हुए रात्रि 11.30 बजे घटना स्थल पर वन अमला पंहुचा.

घटना स्थल पर आरोपी रामप्रसाद पिता मन्नूलाल पटेल उम्र 28 वर्ष ग्राम झुनगाबारी (पिलवापाली) महावीर यादव पिता परसुराम यादव उम्र 27 वर्ष कमलसिंग ध्रुव पिता भागीरथी ध्रुव उम्र 34 वर्ष ग्राम झुनगाबारी (पिलवापाली) त्रिलोचन नायक पिता स्व० हरियर नायक उम्र 56 वर्ष ग्राम लिमदरहा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के बयान के अनुसार एक अन्य आरोपी सहनू यादव पिता दिलसिंग यादव ग्राम झुनगाबारी (पिलवापाली) , फरार बताया जा रहा है.

राइफल,कुल्हाड़ी समेत  5 कारतूस जब्त 
घटना के मुख्य आरोपी त्रिलोचन नायक पिता स्व० हरियर नायक उम्र 56 वर्ष ग्राम लिमदरहा के पास से घटना स्थल से 01 नग रायफल, 05 नग गोली, 02 नग हंसिया, 02 नग कुल्हाड़ी, 04 नग मोबाईल, लगभग 02 कि. ग्राम पका हुआ मांस, 01 नग गंज व ढक्कन, बिना पका हुआ सुअर का मांस का टुकड़ा लगभग 200 ग्राम, 01 नग छुरी, 02 नग बाईक एच.एफ. डिलक्स (1) CG-06 GG-4953 (2) CG-13 AB-5687 घटना स्थल से जब्त  किया गया.

मुख्य आरोपी त्रिलोचन लड़ चुका है विधान सभा चुनाव

शिकार प्रकरण का मुख्य आरोपी त्रिलोचन नायक क्षेत्र में लूँगीवाला के नाम से मशहूर है. जानकारों के अनुसार उसने अब तक दो विधानसभा चुनाव भी लड़े हैं.  इसमें एक बार बसपा एवम एक बार जोगी कॉंग्रेस ने उसे अपना प्रत्याशी बनाया था.

बहरहाल,  शिकार  01 नग जंगली सुअर Wild boar Sch III का वन्यप्राणी है. जो वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9 39,5051 का उल्लंघन है. धारा 52 के तहत जब्ती  की गई एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया. जिसके तहत उक्त वन अपराध दण्डनीय है 01 आरोपी सहनू यादव पिता दिलसिंग यादव ग्राम झुनगाबारी ( पिलवापाली) फरार है. बहरहाल वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.