बसना में एक दरजन से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे

महासमुंद जिले के बसना में बीती रात एक दरजन से ज्यादा दुकानों के ताले टूटने की घटना सामने आई है. बसना पुलिस मामले कि जाँच कर रही है.

0 93
Wp Channel Join Now

बसना| महासमुंद जिले के बसना में बीती रात एक दरजन से ज्यादा दुकानों के ताले टूटने की घटना सामने आई है. बसना पुलिस मामले कि जाँच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिले के बसना में बीती रात करीबन 17 दुकानों के शटर उठाकर में चोरी की वारदात हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरों ने केवल नगदी को अपना निशाना बनाया है. समानों की चोरी नहीं हुई है. चोरों ने गल्ले से केवल नगदी ही उडाए हैं.

बताया गया कि ये दुकानें बाहरी इलाके में हैं.चोरों का पता लगाने पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है. अभी यह साफ नहीं हो सका है कितनी रकमों की चोरी हुई है. पुलिस सूत्रों ने भगत देवरी में भी चोरी होने की जानकारी दी है.

लोगों का कहना है कि चुनावी खुमार का फायदा उठाकर पूरी प्लानिंग के साथ यह वारदात की गई है. एक दसक पहले कई गांवों में मंदिरों के कलश चोरी हुये थे.

बहरहाल जाँच जारी है. deshdigital विस्तृत रिपोर्ट की जानकारी में लगा हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.