शिकारियों के जहर से तेंदुआ की मौत, करंट से भालूओं की
समीप के बलौदाबाजार जिले के जंगलों में शेड्यूल वन के प्राणी एक तेंदुआ एवम दो भालू शिकारियों के जहर और करंट के फंदे में फंस कर मारे गए. ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्र में लगातार वन्य प्राणियों के शिकार की खबरे सामने आ रही है. परन्तु वन विभाग शिकार रोकने की बजाय शिकार होने के बाद आरोपियों को पकड़ने में सक्रिय होता है.
महासमुंद| समीप के बलौदाबाजार जिले के जंगलों में शेड्यूल वन के प्राणी एक तेंदुआ एवम दो भालू शिकारियों के जहर और करंट के फंदे में फंस कर मारे गए. ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्र में लगातार वन्य प्राणियों के शिकार की खबरे सामने आ रही है. परन्तु वन विभाग शिकार रोकने की बजाय शिकार होने के बाद आरोपियों को पकड़ने में सक्रिय होता है.
मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द वन परिक्षेत्र से लगे ग्राम कोलपदर से लगे बलौदा बाजार जिले के कक्ष क्रमांक 90 में बुधवार एक खेत में एक तेंदुआ का शव मिला था. इसके बाद गुरुवार को भी कक्ष क्रमांक 91 में दो भालू मृत पाए गए. घटनास्थल के पंचनामा एवम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों भालुओं की मौत शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट से होने की पुष्टि हो चुकी है. कार्रवाई में देरी होने के कारण एक ही भालू का पीएम किया गया जिसमें मृत भालू नर था वह उसकी उम्र 6 से 7 वर्ष बताई गई है उसके कुछ दूरी पर ही दूसरा भालू मृत पाया गया है. जिसका अभी पीएम नहीं किया गया है.
मामले में 6 गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बार नयापारा परियोजना मंडल कक्ष क्रमांक 90 में बुधवार को मिले एक मृत तेंदुए के पोस्टमॉर्टम में शिकार की पुष्टि होते ही वन विभाग द्वारा फौजी कुत्ते की सहायता से 6 ग्रामीणों को धर दबोचा है. आरोपियों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. सभी मृत वन्य प्राणियों के शवों की अंत्येष्टि घटनास्थल पर ही कर दी गयी है.
निगम अफसरों के अनुसार कक्ष क्रमांक91 इनमें में एक नर भालू का शव क्षत विक्षत पाया गया था वह 2 दिन पुराना था जिसकी उम्र 5 से 7 वर्ष बताई गई. विकास निगम अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खोजी कुत्ता के साथ पूरे जंगल की खोजबीन की जा रही है जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि और भी वन्य प्राणी शिकार के मामले सामने आ सकते हैं.
तेंदुआ की मौत जहर से
बलौदा बाजार के वन विकास निगम के रवान रेंज में कोलपदर के जंगल गुड़ाबांध के पास मंगलवार को मिले तेंदुए के शव का बुधवार को पीएम पश्चात अंतिम संस्कार किया गया. पीएम रिपोर्ट में तेंदुए को जहर देकर मारने की बात सामने आई है.
छह आरोपी गिरफ्तार
इधर मंगलवार से ही जांच में जुटे जंगल सफारी के खोजी कुत्ते वीरा ने आरोपियों को सूंघ लिया. मंडल प्रबंधक वन विकास निगम बी रमन सोमावर व उप मंडल प्रबंधक चित्रा त्रिपाठी ने बताया कि खोजी कुत्ते की सहायता से कोलपदर निवासी बिजलू राम बिंझवार, धनुष यादव, नरोत्त्तम यादव, चमार सिंह, परदेशी निषाद और लकेश्वर यादव को तेंदुए के शिकार मामले में गिरफ्तार किया गया है. इनके घर से वन्य जीव आखेट का भरपूर सामान जब्त किया गया है. आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
बता दें कि मंगलवार सुबह नौ बजे बलौदाबाजार जिले के रवान परिक्षेत्र में वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 90 में तेंदुए का शव देखकर चौकीदार ने वन अमले को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग डिप्टी डीएफओ चित्रा त्रिपाठी, बार एसडीओ आनंद कोठरिया, मुख्य वन्यप्राणी संरक्षक प्रणिता पाल की टीम मौके पर पहुंची. वहीं जंगल सफारी से डाग स्क्वाड की टीम भी थी.
पढ़ें- रवान परिक्षेत्र: इधर अफसर नदारत, उधर कटने लगे पेड़, जंगल हो रहा साफ
तेंदुए के शव का जायजा लिया. तेंदुए का बाल भी जला हुआ पाया गया. नर तेंदुए की उम्र लगभग पांच साल बताया गया. आसपास से तार बरामद होने से करंट की चपेट में आने से तेंदुए की मौत की आशंका जाहिर की जा रही थी. शाम होने के कारण मंगलवार को तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इसके बाद शव को पीएम के लिए कोडार के काष्ठागार में रखा गया था.
बुधवार सुबह छह डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. वन विकास निगम मंडल प्रबंधक बी रमन सोमावर ने बताया कि बुधवार सुबह छह डाक्टरों की टीम ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया. डाक्टरों के अनुसार तेंदुए को जहर दिया गया था, जिससे उसकी मृत्यु हुई है. इस संबंध में डाग स्क्वाड ग्राम कोलपदर तक पहुंची. मामले में पांच संदेहियों से पूछताछ की गई. बाद महासमुंद जिला पटेवा थानांतर्गत ग्राम कोलपदर निवासी छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.
दो साल पहले भी हुआ था तेंदुए का शिकार
ज्ञात हो कि कोलपदर क्षेत्र में दो साल पहले भी तेंदुए का शिकार हुआ था. शिकार करने वाले आरोपी जेल जा चुके हैं. वही यहां जंगली सूअर के शिकार करने वालों पर भी टीम ने कार्रवाई की है. क्षेत्र में तेंदुए के शिकार की यह दूसरी घटना है.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा