राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आखिरी क़िस्त 31 मार्च को
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर जिले के आरंग विधानसभा के ग्राम समोदा में अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आखिरी क़िस्त 31 मार्च को आ जायेगी.
रायपुर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर जिले के आरंग विधानसभा के ग्राम समोदा में अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आखिरी क़िस्त 31 मार्च को आ जायेगी.
भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार बनते ही शपथ लेते ही, 2 घण्टे के अंदर हमने ऋण माफी किया, 25 सौ रुपए में धान खरीदा। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 3 क़िस्त आ गया, आखिरी क़िस्त 31 मार्च को आ जायेगी.
किसानों के जीवन में काफी परिवर्तन आया है, हमारी सरकार आते ही समर्थन मूल्य से ज्यादा में धान खरीद रहे। इस बार हम धान खरीदी 2640 रुपये में किये.
मुख्यमंत्री ने कहा हमारी मंशा है सबको राशन मिले, हमने सबका राशन कार्ड बनाया, उन्होंने राशन कार्ड के हितग्राहियो से बातचीत की.
किसान दयालु राम साहू ने बताया कि उनकी 7 एकड़ जमीन है, ऋण माफी के तहत 85 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है. ग्राम अमोदी के किसान गोपाल साहू ने बताया कि वो 12 एकड़ में रबी फसल और 32 एकड़ में खरीफ फसल लेते हैं. ऋण माफी के तहत साढ़े तीन लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है. समर्थन मूल्य पर धान भी बेच रहे हैं. अतिरिक्त आय से थ्रेसर और एक बुलेट खरीदी है. उन्होंने बताया कि बिजली बिल हाफ योजना के तहत तीस हजार रुपए का बिजली बिल माफ हुआ है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का क़िस्त समय-समय में मिल जाता है। धान बेचकर जमीन खरीदी है. (dprcg)