कोलता समाज रायपुर ने आंवला चतुर्दशी पारंपरिक रीति-रिवाज और पूजा-अर्चना के साथ मनाया
कोलता समाज रायपुर इकाई ने 15 नवंबर शुक्रवार को आंवला चतुर्दशी विधिवत पारंपरिक रीति-रिवाज और पूजा-अर्चना के साथ बड़े धूमधाम से मनाया. सामाजिक भवन रायपुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर में निवासरत सामाजिक बन्धु सपरिवार शामिल हुए. प्रसाद वितरण के साथ लंगर का भी आयोजन किया गया.
रायपुर| कोलता समाज रायपुर इकाई ने 15 नवंबर शुक्रवार को आंवला चतुर्दशी विधिवत पारंपरिक रीति-रिवाज और पूजा-अर्चना के साथ बड़े धूमधाम से मनाया. सामाजिक भवन रायपुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर में निवासरत सामाजिक बन्धु सपरिवार शामिल हुए. प्रसाद वितरण के साथ लंगर का भी आयोजन किया गया.
प्रत्येक वर्ष की भांति एस वर्ष भी 15 नवंबर शुक्रवार को रायपुरा स्थित सामाजिक भवन में आंवला चतुर्दशी पर समाज की अधिष्ठात्री देवी मां रणेश्वर रामचंडी का जयकारा करते पारंपरिक पूजा-अर्चना की गई.
महिला मंडली द्वारा पारंपरिक गीत गाया गया. पुराण वाचन और श्रवण किया गया. पूजा-अर्चना के बाद प्रसादी का वितरण किया गया, उपस्थित सभी लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया.
शाखा सभा महिला मंडल सचिव अधिवक्ता गायत्री साहू ने इस आयोजन में शामिल होने. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा सभा युवा संगठन, कीर्तन मंडली और सभी जाति बंधुओ के प्रति आभार जताया है.