पिथौरा में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया
पिथौरा नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. नगर के सभी पारा मोहल्लों में मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया. वही स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में दही लूट, मटकी फोड़ के अलावा राधाकृणा बनो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
पिथौरा| पिथौरा नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. नगर के सभी पारा मोहल्लों में मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया. वही स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में दही लूट, मटकी फोड़ के अलावा राधाकृणा बनो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में कृष्णा जन्माष्टमी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रीना अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर भारतीय संस्कृति परम्पराओ और ऋतु रिवाजो का नवनिहालो में बीजारोपण करने वाली संस्था है. समाज को सकारात्मक चिंतन और सोच को ऐसे आध्यात्मिक अयोजमो के माध्यम से मजबूत करती है.
अध्यक्षता करते हुए अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने कृष्ण जन्माष्टमी की सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि समस्त प्रतिकूल परिस्थियों में जन्म लेने वाले सोलह कलाओं में निपुण भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी वाणी में गीता के माध्यम से मानव मात्र को जीवन जीने की कला का पथ पढ़ाया है.
सशिम की प्राचार्य ज्योति जोशी एवम कार्यक्रम प्रभारी गायत्री राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वही करीब 50 भैया बहन राधा एवम कृष्ण की वेशभूषा में तैयार थे. इन सभी राधा कृष्ण बने भैया बहनों को मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवम पालकों ने अपनी पसंद के अनुसार अंक दिए है. इनमे प्रथम 5 विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. श्रीमती जोशी ने कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय परिवार सभी आचार्य दीदी एवम नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा