पिथौरा में IPL सट्टा, एक और युवक गिरफ्तार

 महासमुंद जिले की  पिथौरा पुलिस ने मंगलवार को एक और युवक को IPL सट्टा पट्टी के साथ पकड़ा है। आरोपी से 1000 रुपये नगद सहित पट्टी जब्त की गई है।

0 249

- Advertisement -

पिथौरा।  महासमुंद जिले की  पिथौरा पुलिस ने मंगलवार को एक और युवक को IPLसट्टा पट्टी के साथ पकड़ा है। आरोपी से 1000 रुपये नगद सहित पट्टी जब्त की गई है।

ज्ञात हो कि जिले में पिथौरा ipl सट्टा खिलाने के केंद्र बन गया है। परन्तु पुलिस मात्र छोटे सटोरियों को ही पकड़ रही है जबकि प्रदेश स्तर पर लाखों का सट्टा खिलाने वाले बेख़ौफ़ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं |

पिथौरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पिथौरा में पदस्थ थाना प्रभारी गोपाल ध्रुवे को  5 अप्रैल को  सूचना मिली कि विकास कुमार देवांगन नामक व्यक्ति द्वारा  बार चौक पिथौरा मे अपने चाय दुकान मे अंकों के द्वारा IPL में रुपए पैसे का दांव लिखकर सट्टा नामक जुआ खिला रहा है।

सूचना पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर अवैध सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा ।

- Advertisement -

आरोपी के कब्जे से दो नग  सट्टा पट्टी पर्ची जिसमें अंकों के सामने रुपए पैसे का दाव लिखे हैं नकदी रकम 1,000 रुपए एवं एक नग डॉट पेन को मौके पर जब्त किया|

आरोपी विकास कुमार देवांगन पिता तुंगेश्वर देवांगन उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 मंडी पारा पिथौरा  अपराध  कायम कर   विवेचना में लिया गया |

संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई पाणिग्रही आरक्षक मिहिर बिसी, उमेश साहू, शैलेश ठाकुर  सैनिक राजेन्द्र  प्रधान एवं समस्त स्टाफ थाना पिथौरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 प्रतिदिन लाखों का ipl सट्टा

नगर में ipl  मैच में लाखों का सत्ता प्रति घण्टे लगाने की चर्चा भी जोरो पर है। सूत्र बताते है कि ipl  की प्रत्येक गेंद ,रन से लेकर चौका छक्का एवम हार जीत पर दिन भर लाखो के बारे न्यारे हो रहे है ।इसके बावजूद पुलिस मात्र ऐसे आरोपियों पर ही कार्यवाही कर रही है जिनका कुल कारोबार ही कुछ हजार में है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.