छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड से कई बड़े कारोबारियों में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ में आयकर विभाग की टीम शुक्रवार की सुबह से बड़ी छापेमारी की है। इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की टीम राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह पांच बजे से ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी।

0 80

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ में आयकर विभाग की टीम शुक्रवार की सुबह से बड़ी छापेमारी की है। इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की टीम राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह पांच बजे से ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। रायपुर के शैलेंद्र नगर, रामसागर पारा, देवेंद्र नगर और चौबे कॉलोनी रायपुर में छापेमारी की गई है। आयुक्त आयकर विभाग की इस रेड में बिल्डर ट्रांसपोर्टरों और बड़े सप्लायर भी शामिल हैं। सभी के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

- Advertisement -

आईटी कि इस रेड में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट बिल्डर और छत्तीसगढ़ के बड़े सप्लायर को टारगेट में रखकर छापेमारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के हीरापुर में आर.के.रोडवेज, बंसल ग्रुप (जगदीप बंसल), बिप्लव बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, स्वास्तिक ग्रुप (नरेंद्र अग्रवाल), सहेली ज्वैलर्स भिलाई और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल के घर में छापेमारी की है।दुर्ग भिलाई में सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर आयकर की टीमों ने दी दबिश दी है। लगातार दस्तावेजों की जानकारी ली जा रही है। इस कार्रवाई  में 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी 70 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। रायपुर और भिलाई में कई बड़े कारोबारियों के यहां टीम ने छापेमारी की है। टीम के 200 से 300 अधिकारी गुरुवार को ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुके थे।

 भिलाई में आयकर विभाग की टीम ने फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकाने पर छापेमारी की है। दुर्ग के महावीर नगर में आयकर के अधिकारियों ने दबिश दी है। कर चोरी के सूचना पर आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची है। कई ट्रांसपोर्टरों और बिल्डर्स सहित फाइनेंस से जुड़े लोगों पर आयकर ने शिकंजा कसा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.