बया स्कूल के सामने 70 लीटर महुआ शराब बलौदाबजार आबकारी के हाथों जब्त, पुलिस बेखबर ?    

समीप के ग्राम बया में सरकारी स्कूल के सामने खुले आम बिक रही महुआ अवैध शराब पर शनिवार रात ज़िला कलेक्टर बलौदाबजार रजत बंसल के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी ज़िला बलोदाबाजार के मार्गदर्शन में लगातार शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने ग्राम बया  में देवप्रसाद मनहरे के यहां दबिश दी।

0 53
Wp Channel Join Now

पिथौरा|  समीप के ग्राम बया में सरकारी स्कूल के सामने खुले आम बिक रही महुआ अवैध शराब पर शनिवार रात ज़िला कलेक्टर बलौदाबजार रजत बंसल के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी ज़िला बलोदाबाजार के मार्गदर्शन में लगातार शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने ग्राम बया  में देवप्रसाद मनहरे के यहां दबिश दी। बया स्कूल के सामने स्थित मकान में आरोपी के यहाँ भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की है।

आबकारी विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया कि उक्त अवैध शराब बिक्री की लगातार विभिन्न माध्यमो से सूचना मिल रही थी. विभाग द्वारा इसकी पुष्टि होने पर  मकान की  विधिवत तलाशी लेने पर मकान के कमरे से  03 प्लास्टिक के जरीकेन मे भरा 20-20 ली तथा 100 नग पोलिथिन की पाउचों में प्रत्येक में 100 ml कुल 70 ली कच्ची महुआ शराब तथा 5 प्लास्टिक की ज़ारिकेन में प्रत्येक में 20 किलो कुल 100किलोग्राम महुआ लाहन बरामद की गयी. आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क,च) ,34(2),59(क)  का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया.

उपरोक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक  डॉ सुकांत पांडेय,विपिन पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा ; भूनेश्वर सिन्हा नगर सैनिक  अनुराधा,विश्वनाथ जयसवाल,तामेश्वर ध्रुव तथा ड्राइवर निलकंठ का विशेष योगदान रहा.

ज्ञात हो कि उक्त अवैध शराब विक्रय एवम क्षेत्र में जगह जगह खड़खड़िया खिलाये जाने की खबर देश डिजिटल deshdigital  में लगातार प्रकाशित होती रही है.

पढ़ें : जुआ, खड़खड़िया के बाद अब खुलेआम महुआ शराब बिक्री

ग्रामीणों की मानें  बया पुलिस चौकी के अफसर अवैध कार्यो पर कार्यवाही करने की बजाय उन्हें खुलेआम संरक्षण देते दिखते थे.आखिरकार  बलौदाबाजार कलेक्टर के संज्ञान में आते ही उन्होंने आबकारी विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.