डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित होंगे हेमन्त

पिथौरा विकासखण्ड के कसाहिबहरा में पदस्थ शिक्षक हेमंत खूंटे बाल दिवस 5 सितंबर को डॉ पदुमलाल पुन्नालाल अवार्ड से सम्मानित होंगे।

0 280
Wp Channel Join Now

पिथौरा| पिथौरा विकासखण्ड के कसाहिबहरा में पदस्थ शिक्षक हेमंत खूंटे बाल दिवस 5 सितंबर को डॉ पदुमलाल पुन्नालाल अवार्ड से सम्मानित होंगे।श्री खूंटे के चयन पर कसाहिबहरा के ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों उन्हें बधाई दे रहे है।
छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के संचालक सुनील कुमार जैन के अनुमोदन पश्चात राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा के प्रभारी प्रधान पाठक हेमन्त खुटे का चयन डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार के लिए हुआ है। यह सम्मान 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में महामहिम राज्यपाल अनसुइया ऊके द्वारा दिया जाएगा ।
ज्ञात हो कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हेमन्त खुटे पूर्व में भी मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण व राज्यपाल पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं।हेमन्त की इस उपलब्धि पर साहित्यकार शिवशंकर पटनायक, रजिंदर खनूजा, डी एन साहू, संजय श्रीवास्तव, बीजू पटनायक,विश्वाश मेश्राम,विनोद राठी,श्याम कुमार गुप्ता, भूपेंद्र प्रसाद ,गोकुल सोनी, डॉ मृणाल चंद्रसेन, मनोज धृतलहरे , यशवंत चौधरी सहित अनेक शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.