शतरंज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पिथौरा के हेमंत खूंटे सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर जिला प्रशासन द्वारा संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के करकमलों से विकासखण्ड के शिक्षक हेमंत खूंटे को शतरंज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया.
पिथौरा| स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर जिला प्रशासन द्वारा संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के करकमलों से विकासखण्ड के शिक्षक हेमंत खूंटे को शतरंज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं आयोजको का भी सम्मान किया गया. जिसमें पिथौरा विकासखण्ड के कसहीबाहरा के प्रभारी प्रधान पाठक हेमन्त खुटे को भी सम्मानित किया गया.
ज्ञात हो कि हेमन्त खुटे विगत 25 वर्षों से शतरंज के लिए समर्पित होकर स्कूली बच्चों को प्रेरित कर निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. अब तक 3000 से ज्यादा बच्चों को शतरंज का विधिवत प्रशिक्षण दे चुके हैं. शतरंज खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से जिले में इनके द्वारा विज्ञान सभा शतरंज क्लब , जिला शतरंज संघ का गठन, शतरंज की पाठशाला का निःशुल्क संचालन, अपने विद्यालय में शतरंज को पीरियड के रूप में शामिल करना ,भारत की पहली व एकमात्र शतरंज की मासिक खेल पत्रिका में शतरंज सम्राट में कार्यकारी संपादक के रूप में निशुल्क योगदान प्रमुख है.
हेमन्त खुटे को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, महासचिव विनोद राठी,फीडे मास्टर कु.किरण अग्रवाल,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रेसन, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डी एन साहू,उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष बीजू पटनायक,यशवंत चौधरी,राजेश्वरी ध्रुवंशी, शिक्षाविद अंतर्यामी प्रधान, नेहरू नायक,लोकनाथ पटेल, सुनीता सोनी,निर्मला चौधरी ,तबस्सुम व हितेश पटेल ने अपनी शुभकामनाएं दी है.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा