वन भूमि पर अधिकार पाकर ग्रामीणों के चेहरों में झलकी खुशी- द्वारिकाधीश

अवसर था बागबाहरा विकासखंड के ग्राम ठोंगा में वनाधिकार पट्टों के वितरण का। जिसके दौरान स्वयं के द्वारा काबिज  वन भूमि का मालिकाना हक जब ग्रामीणों को मिला तो उनके चेहरे का आभामंडल खुशी से दमक उठा और वे राज्य की भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते नजर आए।

0 80
Wp Channel Join Now

बागबाहरा। अवसर था बागबाहरा विकासखंड के ग्राम ठोंगा में वनाधिकार पट्टों के वितरण का। जिसके दौरान स्वयं के द्वारा काबिज  वन भूमि का मालिकाना हक जब ग्रामीणों को मिला तो उनके चेहरे का आभामंडल खुशी से दमक उठा और वे राज्य की भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते नजर आए।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वन अधिकार पट्टा ग्रामीणों का अधिकार है जो की पूर्ववर्ती सरकार के शासन काल में ही मिलना जाना चाहिए था लेकिन जब उन्होंने ग्रामीणों को उनका हक नहीं दिया तो आज भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली सरकार ग्रामीणों को उनका हक दे रही है। ताकि वे निश्चिंत होकर वर्षों से काबीज उस वन भूमि में अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।

उपरोक्त बातें छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव ने बागबाहरा विकासखंड के ग्राम ठोंगा में आयोजित वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि निषाद ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर नव पदस्थ एसडीएम उमेश साहू ,वरिष्ठ कांग्रेसी एवं एल्डरमैन विष्णु महानंद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा, बागबाहरा तहसीलदार रमेश कुमार मेहता विराजमान रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुई। तत्पश्चात ग्रामीण जनों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया। वन अधिकार पट्टा वितरण के दौरान ग्राम तमोरा एवं ठोंगा के 50 ग्रामीणों को वन अधिकार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेतराम बघेल, आसाराम मोगरे, जयंती चंद्राकर, मंता यादव, सुखरू राम साहू, मनराखन साहू, चैन सिंह ध्रुव, परस सोनवानी, रामराज चौबे ,मेहत्तर टंडन, नंद कुमार निषाद, मेवाराम सिन्हा, बड़ा खान, रमेश साहू ,अवध राम सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि देव कुमार पटेल, रामेश्वर विश्वकर्मा ,दिलीप सिन्हा, रोहित सिन्हा, पंच प्रतिनिधि घनश्याम दीवान, उपसरपंच हीरा लाल साहू, बेदराम सिन्हा, रूप सिंह सिन्हा ,ग्राम अध्यक्ष बसंत बरिहा, शंकरलाल, सुखराम साहू डीगेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी गण एवं ग्रामीण जन तथा माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.