पिथौरा में निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा
पिथौरा में आगामी जगन्नाथ रथ यात्रा को भव्य बनाने को लेकर मंदिर चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में आदिवासी समाज एवं रथ यात्रा समिति की बैठक हुई!
पिथौरा| आगामी जगन्नाथ रथ यात्रा को भव्य बनाने को लेकर मंदिर चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में आदिवासी समाज एवं रथ यात्रा समिति की बैठक हुई! जिसमें पदाधिकारियों ने आगामी 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ का निकलने वाला रथ यात्रा को भव्य बनाने की चर्चा की गई!
इस दौरान आय ब्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया गया! नगर में 115 वर्ष से पूर्व से यहां जगन्नाथ रथ यात्रा लगातार निकाली जा रही है!
रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल सिन्हा ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए नगर के सभी समाज प्रमुख एवं नगर वासियों से संपर्क किया जा रहा है और वे सभी रथ यात्रा दौरान सहयोग देते हुए हमारे साथ उपस्थित रहेंगे!
रथ यात्रा की सभी तैयारी पूर्ण की जा रही है! समिति के पदाधिकारियों को रथ यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का जिम्मेदारी दी गई!
बैठक में संरक्षक जीवन लाल शर्मा, पुजारी चूड़ामणि होता,मन्नूलाल ठाकुर, हरलाल निर्मलकर, निर्मल मंडल, सोहन निर्मलकर, पितांबर डङसेना, भूषण सिन्हा, कैलाश अग्रवाल,राणसाय ठाकुर, मनराखन ठाकुर, भूषण सिंह सूर्यवंशी, गंगाधर बरिहा, ईदेश्वर सिन्हा, चंद्रपाल तारक, झगरू राम बरिहा, सुखीराम ध्रुव, जय सिंह नेगी, चंदन ठाकुर, श्याम कुमार नेताम, सहित नगरवासी उपस्थित थे!