छत्तीसगढ़ से अपहृत नाबालिक बालिका ओडिशा के ईंट भट्टे से बरामद
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की नाबालिक अपहृत बालिका को ओडिशा के एक ईंट भट्टे से सकुशल बरामद किया गया | गरियाबंद जिला निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है|
महासमुंद | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की नाबालिक अपहृत बालिका को ओडिशा के एक ईंट भट्टे से सकुशल बरामद किया गया | गरियाबंद जिला निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है|
पुलिस के मुताबिक थाना पटेवा जिला महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 19 जनवरी 2022 की शाम उसकी नाबालिग बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है | रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अपराध कायम कर पतासाजी विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान नाबालिक अपहृता निवासी चैकबेड़ा को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर ओडिशा कटक में रखने की सूचना प्राप्त हुई| सूचना पर थाना पटेवा की टीम तत्काल कटक ओडिशा रवाना हुई |
आज 11 मार्च 2022 को तकनीकी मदद से मीरा ईट भट्ठा के पास ग्राम आमपाली थाना कटक सदर जिला कटक ओडिशा में होना ज्ञात हुआ।
पुलिस टीम चिन्हाकित स्थान पर छापेमारी एवं घेराबंदी कर आरोपी भोजराम मेहर पिता चुड़ावन मेहर उम्र 19 साल साकिन अमेठी थाना छुरा जिला गरियाबंद को पकड़ा कर उनके कब्जे से नाबालिक अपहृता को सकुशल बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पटेवा में विधिवत कार्यवाही की जा रही है।