ओडिशा से दाखिल कार से 10 लाख का गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बागबाहरा पुलिस ने ओडिशा से दाखिल एक कार से 10 लाख का गांजा बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है | ये दोनों यूपी के निवासी हैं|
महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बागबाहरा पुलिस ने ओडिशा से दाखिल एक कार से 10 लाख का गांजा बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है | ये दोनों यूपी के निवासी हैं|
कोमाखान पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की रिनाल्ट ट्रिवर कार UP32MJ0411 में दो व्यक्ति जो अपने कार में अवैध रूप गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर लेकर आ रहे हैं |
सूचना पर ग्राम टेमरी नाका में उक्त वाहन को रोककर पूछताछ की गई | वाहन चालक ने अपना नाम सुधांशु मिश्रा पिता सतीश मिश्रा निवासी बाबदपुर थाना बड़गांव जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश एवं बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहित वर्मा पिता प्रमोद कुमार वर्मा निवासी सैतपुर थाना सैतपुर कोतवाली जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया ।
वाहन की तलाशी में डिग्गी में दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 50 किलो गांजा बरामद किया गया | जिसकी कीमत 10 लाख आंकी गई है |
पुलिस ने आरोपीगण के कब्जे से गांजा के अलावा एक सफेद रंग की रिनाल्ट ट्रिवर कार क्र. UP 32 MJ 0411 है, कीमती 7,00,000/ रूपये का , नगदी रकम 3000/रूपये , एक एप्पल कंपनी का काले रंग का मोबाईल फोन कीमती 10000/रूपये , एक लावा कंपनी का काले रंग का की पैड मोबाईल कीमती 1000/रूपये कुल 17,14000 / रूपये को जब्त कर आरोपी सुधांशु मिश्रा और मोहित वर्म को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई । आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही सउनि शिव कुमार प्रसाद आरक्षक- कृष्णा पटेल, हरीश साहू, योगेश ध्रुव, जुनैद खान द्वारा की गई।