नकली सोना को असली बता ठगी, 3 गिरफ्तार : बसना पुलिस की कार्रवाई

नकली सोना को असली बता कर बेचने वाले 5 आरोपियों को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों में एक रायगढ़ , एक सरायपाली, तीन बसना और एक पिथौरा थाना का निवासी है.  

0 291
Wp Channel Join Now

पिथौरा| नकली सोना को असली बता कर बेचने वाले 5 आरोपियों को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों में एक रायगढ़ , एक सरायपाली, तीन बसना और एक पिथौरा थाना का निवासी है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामकुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा ने थाना बसना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने पहचान के व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतिराम सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले थे.  लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी कर लिया है.

घटना की लिखित शिकायत पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर द्वारा तुरंत टीम गठित कर आरोपियो को अलग अलग जगह भेजा गया.

पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरप्तार कर ठगी किये गये 12 लाख 62 हजार रूपये मे से 53 हजार रूपये एवं एक तराजू बरामद किया गया है. वहीं प्रार्थी रामकुमार साहू से 02 सुनहरे कलर के धातु के गोले के 02 तुकडे वजनी 883 ग्राम को जब्त  किया गया है.

आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34   पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. प्रकरण के मुख्य दो आरोपी अभी तक फरार है.

आरोपियों के नाम नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतीराम सारथी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ
.धर्मेन्द्र प्रधान पिता मकुंद प्रधान उम्र 31 साल साकिन छिबर्रा थाना सरायपाली जिला महासमुंद  , गोपाल सोना पिता श्यामलाल सोना उम्र 35 साल साकिन पडकीपाली चैकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद ,  राकेश सोना पिता ईश्वर सोना उम्र 25 साल साकिन ग्राम जमदरहा चौकी  भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद एवम चंद्रसाय सहिस पिता हेमसिंग सहिस उम्र 32 साल साकिन ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद  बताया गया है.

यह संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सउनि0 सुशील शर्मा, प्रआर संतोष यादव, दासरथी साहू, आरक्षक दिलीप टंडन, सूरज निराला, हरिशंकर साहू, हरिश साहू, मआर सुभाषिनी भोई एवं स्टाफ द्वारा की गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.