सड़क हादसे में मारी गई बेटी के पिता पर FIR

छत्तीसगढ़ पुलिस ने सड़क हादसे में मारी गई बेटी के पिता पर FIR दर्ज किया है | दरअसल पिता अपनी बाइक खराब सड़क पर भी तेज रफ़्तार से चला रहा था और इस दौरना बाइक सवार माँ की गोद से बेटी फिसल कर जा गिरी और उसकी मौत हो गई |

0 138
Wp Channel Join Now

रायपुर | छत्तीसगढ़ पुलिस ने सड़क हादसे में मारी गई बेटी के पिता पर FIR दर्ज किया है | दरअसल पिता अपनी बाइक खराब सड़क पर भी तेज रफ़्तार से चला रहा था और इस दौरना बाइक सवार माँ की गोद से बेटी फिसल कर जा गिरी और उसकी मौत हो गई |  पुलिस ने यह FIR एक राहगीर की रिपोर्ट पर दर्ज किया |

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को तिल्दा  खमरिया निवासी विनोद कुमार वर्मा बाइक पर अपनी पत्नी यामिनी के साथ डेढ़ साल की बेटी तानिया को लेकर अछोली जा रहा था | सिर्री मोड़ के पास सड़क ऊबड़-खाबड़ और टूटी हुई थी | इस दौरान  बच्ची अपनी मां की गोद से फिसल कर सड़क पर जा गिरी|

बच्ची को खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई |

इधर हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे मंदिरहसौद निवासी खम्हन‎ वर्मा ने पुलिस में शिकायत की कि बाइक की रफ़्तार काफी तेज थी | ऊबड़-खाबड़ और टूटी हुई सड़क पर चालक लापरवाही से बाइक चला रहा था | इसी वजह से उसकी बेटी माँ की गोद से उछलकर सड़क पर जा गिरी और उसकी मौत हो गई |

शिकायत पर पुलिस ने बच्ची के पिता विनोद वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है|

 छत्तीसगढ़ के आईपीएस Dipanshu Kabra @ipskabra

पिता द्वारा लापरवाहीपूर्वक तेज़ गाड़ी चलाने से छोटी बच्ची उछलकर गिर गयी और उसकी जान चली गयी. सुरक्षित रफ्तार से गाड़ी चलाने पर उन्हें कुछ ही देर होती लेकिन परिवार की खुशियां सलामत होती… बेहद दुखद! ईश्वर नन्ही बच्ची की आत्मा को शांति दें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.