महुआ बेचने मना करने पर पिता की हत्या ,आरोपी पुत्र गिरफ्तार

पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस चौकी बया  द्वारा कल गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि महुआ बेचने से मना करने पर लकड़ी के जलते हुए टुकडे से पिता की पिटाई  की गई थी।जिससे उसकी मौत हो गयी थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गया था।

0 230

- Advertisement -

पिथौरा|  पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस चौकी बया  द्वारा कल गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि महुआ बेचने से मना करने पर लकड़ी के जलते हुए टुकडे से पिता की पिटाई  की गई थी।जिससे उसकी मौत हो गयी थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गया था। चौकी बया पुलिस द्वारा टीम वर्क का परिचय देते हुए आरोपी को गांव के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया।
घटना के सम्बन्ध में भय चौकी प्रभारी धनेश तांडेकर ने बताया दिनांक 07. अप्रैल. की प्रात: पुलिस चौकी में फोन से सूचना मिली कि दिनांक 06.04.2022 की शाम 07:00 बजे ग्राम छतालडबरा मे आरोपी फुलसिंग उर्फ पेटलू ठाकुर ने अपने पिता जगत राम ठाकुर को महुआ बेचने से मना करने की बात को लेकर लकड़ी के जलते हुए टुकड़े से मारपीट किया है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।

घटना के बाद आरोपी पुत्र फुलसिंग ठाकुर फरार हो गया था।सूचना के बाद पुलिस चौकी बया में धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई।

सउनि धनेश दांडेकर चौकी प्रभारी बया, सउनि कलीराम कुर्रे, प्रआर. नारायण अवस्थी, आर. भरतराम सेठ, नरेंद्र पटेल, हरिशंकर गेन्डरे, धनंजय देवांगन की टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल घेराबंदी कर तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया।
आरोपी घटना के बाद  ग्राम के पास में स्थित जंगल में छुप गया था, जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा ग्राम छतालडबरा में कैंप कर आसपास के जंगल, पहाड़ आदि जगहों पर तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया। आरोपी जंगल में इधर-उधर छुपकर लगातार पुलिस टीम को चकमा देता रहा।

- Advertisement -

चौकी प्रभारी धनेश दांडेकर अपनी टीम के साथ इस भीषण गर्मी एवं धूप में भी लगन एवं मेहनत से आरोपी के जंगल में छिपने के हरसंभव स्थान पर खोजबीन करते रहे।लगातार तलाशी और छापामारी के कोई 05 दिन पश्चात कल  11.04.2022 को दोपहर के समय आरोपी को ग्राम छतालडबरा के पहाड़ी के नीचे स्थित तालाब के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पुछताछ पर उसने बताया कि पिता जगत राम ठाकुर के द्वारा उसे महुआ बेचने से मना करने पर डंडा एवं जलते हुए लाठी के टुकड़ा से पिटाई कर पिता की हत्या कर दी थी। बहरहाल आरोपी फुलसिंग उर्फ पेटलू ठाकुर पिता जगत राम ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम छतालडबरा पुलिस चौकी बया बया पर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.