फर्जी आईएएस दास भारती गिरफ्तार, खुद को आईएएस बताकर अधिकारियों पर जमाता था धौंस
राजधानी में अपने आप को आईएएस बताने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तरणदास भारती खुद को आईएएस बताकर अनुदान के लिए संस्कृति विभाग के अधिकारियों पर धौंस जमा रहा था।
रायपुर। राजधानी में अपने आप को आईएएस बताने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तरणदास भारती खुद को आईएएस बताकर अनुदान के लिए संस्कृति विभाग के अधिकारियों पर धौंस जमा रहा था। इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी तारणदास भारती को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी पेशे से लोक कलाकार है। सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पर्यटन संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तरण भारती नाम का व्यक्ति जो खुद को आईएएस बताता था, उसने संचालक के सामने एक कार्ड प्रस्तुत किया, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा का फर्जी कार्ड था। जिसमें संस्कृति विभाग के संचालक द्वारा रिपोर्ट किए जाने पर सिविल लाइन थाना में धारा 170 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।