आख़िरकार अवैध निर्माणाधीन दुकानों को स्थानीय प्रशासन ने जमींदोज किया
लाखागढ़ ग्राम के एकमात्र स्कूल में आठ दुकाने बना कर बेचने की साजिश को असफल करते हुए अंततः कल अलसुबह सभी अवैध निर्माणाधीन दुकानों को स्थानीय प्रशासन ने जमींदोज कर दिया.
पिथौरा| लाखागढ़ ग्राम के एकमात्र स्कूल में आठ दुकाने बना कर बेचने की साजिश को असफल करते हुए अंततः कल अलसुबह सभी अवैध निर्माणाधीन दुकानों को स्थानीय प्रशासन ने जमींदोज कर दिया.
ज्ञात हो कि कार्यपालिका दंडाधिकारी के आदेश के बावजूद उक्त दुकानों को हटाने में प्रशासन हिचक रहा था जिस पर गुस्साए ग्रामीण महिलाए ने सोमवार को स्थानीय प्रशासन को उनके कर्तव्य याद दिलाने चूड़ियां भेंट करने का निर्णय लिया था.
स्कूल की जमीन पर अवैध निर्माण आदेश के बाद भी नहीं तोड़ा गया, महिलाओं ने खोला मोर्चा
मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष से ग्राम के एकमात्र स्कूल की जगह पर एक बीपीएल कार्डधारी के नाम से कुछ दबंग आठ दुकाने बनवा रहे थे. जिसे रोकने ग्रामीणों ने ग्राम की ही युवा समिति के प्रमुख पोमल कोसरिया एवम तारेंस कोसरिया को जिम्मेदारी सौंपी थी.
जिस पर दोनों युवाओं ने रिकॉर्ड के अनुसार शिकायत की थी जिसे स्थानीय तहसीलदार की अदालत में निर्माण अवैध प्रतीत होने से उसे रोक दिया गया था. इसके बाद कोई दो माह पूर्व दुकान निर्माण के ढांचा को अवैध पाकर उसे हटाने का आदेश पारित किया गया था.
इसके बाद भी निर्माणकर्ता द्वारा स्वयम ढांचा नही हटाया गया और न ही प्रशासन ने ही कार्यवाही की. जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीण महिलाओं ने अपना आन्दोलन प्रारम्भ किया था. जिसके तहत सोमवार को चूड़ी भेंट का कार्यक्रम था. परन्तु प्रशासन द्वारा सुबह से ही कार्यवाही कर दी गयी जिसके कारण महिलाओ का कार्यक्रम रद्द हो गया. लाखगढ़ कि ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा