जंवारा के साथ दुर्गा विसर्जन
पिथौरा नगर में आज बुधवार को जंवारा एवम दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है. नगर में विराजित कोई आधा दर्जन से अधिक देवी झांकियों के पीछे जंवारा उठायी महिलाएं चल रही थीं.
पिथौरा| पिथौरा नगर में आज बुधवार को जंवारा एवम दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है. नगर में विराजित कोई आधा दर्जन से अधिक देवी झांकियों के पीछे जंवारा उठायी महिलाएं चल रही थीं. सामने 20 किलो से अधिक के बाना लिए सांग पार्टी के युवा माता सेवा की धुन पर नाचते प्रदर्शन करते चल रहे थे.
विगत 9 दिनों से नगर के विभिन्न स्थानों पर विराजित पंडालों में विराजित दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन आज बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हो रहा है. आज शाम तक सभी मूर्तियों का विसर्जन पुरानी बस्ती तालाब में कर दिया जाएगा. आज दोपहर को निकली झांकी में सबसे आगे सांग पार्टी में युवा भारी भारी बाना उठा कर माता सेवा गीतों पर झूमते चल रहे थे जबकि झांकी के पीछे जंवारा उठाये महिलाएं चल रही थीं.
प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था
दूसरी ओर स्थानीय पुलिस एवम नगर पंचायत ने मूर्ति विसर्जन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की है. थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि झांकी के साथ पेट्रोलिंग वाहन एवम पुलिस बल चल रहा है. इसके अलावा विसर्जन के दौरान घटना दुर्घटना से निपटने पर्याप्त पुलिस बल विसर्जन स्थल तालाब के समीप लगाया गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव यादव ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से भी विसर्जन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
विसर्जन के लिए अलग रेम्प एवम प्रकाश व्यवस्था– आत्माराम
स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने बताया कि इस बार पुरानी बस्ती तालाब में मूर्ति विसर्जन के दौरान घटना दुर्घटना को रोकने के लिए अलग से रेम्प बनवाया गया है. इसके अलावा जल एवम प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा