बारनवापारा अभ्यारण्य में नशे में धुत पुलिस आरक्षकों का उत्पात

समीप के बारनवापारा अभ्यारण्य के भीतर करीब  आधा दर्जन नशे में धुत पुलिस आरक्षकों ने जमकर उत्पात मचाया।अंततः गाइड संघ के सख्त रुख के चलते अभ्यारण्य के रेंजर ने अपने अफसरों के निर्देश पर उत्पात मचाने वाले आरक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु बया पुलिस चौकी में आवेदन किया है।

0 450

- Advertisement -

पिथौरा|  समीप के बारनवापारा अभ्यारण्य के भीतर करीब  आधा दर्जन नशे में धुत पुलिस आरक्षकों ने जमकर उत्पात मचाया।अंततः गाइड संघ के सख्त रुख के चलते अभ्यारण्य के रेंजर ने अपने अफसरों के निर्देश पर उत्पात मचाने वाले आरक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु बया पुलिस चौकी में आवेदन किया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 30 जनवरी को स्वयम को देवरी और कसडोल थाना में पदस्थ बताने वाले आरक्षक बार अभ्यारण्य पहुंचे ।यहां से वे अपनी ही कार में जंगल मे मंगल मनाने निकल पड़े।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार उक्त सभी पुलिस आरक्षक जो कि संख्या में आधा दर्जन से अधिक थे। इन्होंने डोंगपहरी वाच टावर के पास सड़क पर अपनी कार खड़ी कर शराब के नशे में ऊंची आवाज में गाने चला कर नाच गाना कर रहे थे। इस बीच एक जिप्सी पर्यटकों को घुमाते इसी स्थान पर आई।

रास्ता बंद देख गाइड ने कार हटाने आरक्षकों से आग्रह किया परन्तु कार को हटाने की बजाय इन्होंने स्वयम को बलौदा बाजार जिले के विभिन्न थानों के आरक्षक बता कर गॉइड जिप्सी ड्राइवर के साथ पर्यटकों से भी दुर्व्यवहार करने लगे।

जिसकी सूचना संबंधित गाईड एवम ड्राइवर ने परिक्षेत्र अधिकारी से की।जिस पर उन्होंने त्वरित ही परिसर रक्षी के साथ मौके पर श्रमिकों को भेजा।लेकिन मौका स्थल पर ये उपद्रवी शांत होने के बजाय परिसर एवं श्रमिकों पर हावी हो गए।इसके बाद परिक्षेत्र सहायक बारनवापारा के साथ 6-7 लोग जिप्सी में वहां पहुंचे।

- Advertisement -

वहां देखा कि उपद्रवी परिसर रक्षी के साथ भी बहस कर रहे हैं।जब उन्हें रोकने की कोशिश की जाती है तो वे कसडोल,सरसींवा व राजादेवरी पुलिस स्टाफ के हवाले से इनके साथ भी गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट का प्रयास करते रहे।

इस दौरान इन उत्पातियों में कुछे ने गालीगलौच करते सरसींवा पुलिस एवं कसडोल पुलिस के रूप में अपना नाम बताते हुए इनके खिलाफ एफआईआर करने की बात भी की।वहीं शांति के साथ परिक्षेत्र सहायक द्वारा इन उपद्रवियों को बारनवापारा चलने कहने पर गाली-गलौज करते बडी़ मुश्किल से ये उत्पाती आरक्षक अपनी गाडिय़ों में बैठे। लेकिन बारनवापारा के बजाय रवान तरफ चले गये ।

इनमें से एक कार का नम्बर के साथ ही दो पुलिस स्टाफ बताकर उपद्रव मचाने वाले व्यक्ति का नाम भी जिप्सी एवं गाईड संघ द्वारा गत 30 तारीख की शाम करीब 4 बजे घटित इस घटना को लेकर कडी़ कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी बार नवापारा को सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया गया है।

वहीं इस संदर्भ में परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा ने भी वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा,वन अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य के साथ ही पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व थाना चौकी बया को घटनाक्रम का पत्र में जिक्र करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। पत्र संलग्न कर पत्रव्यवहार की जानकारी मिली है।

घटना की पुष्टि की बया प्रभारी ने
बार अभ्यारण्य में घटित उक्त घटना में आरक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु उन्हें वन विभाग द्वारा आवेदन मिला है। जिसे उन्होंने अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को भेज दिया है। बहरहाल घटना की जांच की जा रही है | घटना की जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.