बया पुलिस चौकी के 21साल में 1 साल का पूरा करने वाले धनेश तांडेकर पहले प्रभारी

समीप के बलौदा बाजार जिले की पुलिस चौकी बया में पदस्थ चौकी प्रभारी धनेश तांडेकर पहले ऐसे चौकी प्रभारी है जिन्होंने चौकी स्थापना के बाद एक वर्ष पूर्ण किया है। एक साल के कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी हैं।

0 387
Wp Channel Join Now

पिथौरा| समीप के बलौदा बाजार जिले की पुलिस चौकी बया में पदस्थ चौकी प्रभारी धनेश तांडेकर पहले ऐसे चौकी प्रभारी है जिन्होंने चौकी स्थापना के बाद एक वर्ष पूर्ण किया है। एक साल के कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी हैं।

बया चौकी बलोदा बाजार जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है| बया चौकी की स्थापना 2004 में की गई थी| 21 साल के कार्यकाल में पुलिस चौकी बया में कोई भी प्रभारी 1 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया|

पुलिस चौकी में पदस्थ प्रभारी धनेश टाडेकर ने कुछ दिन पहले ही अपना 1 साल का कार्यकाल पूर्ण कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। अपने कार्यकाल में उन्होंने नया पुलिस चौकी भवन का निर्माण कर, पूरे चौकी प्रांगण में 50 से भी अधिक फलदार व छायादार वृक्षो हेतु पौधरोपण,, चौकी परिसर में प्याऊ स्थापना, बैरक निर्माण, चौकी समतलीकरण, मंदिर निर्माण, सहित  अनेकों कार्य करवाये हैं|

अपने 1 साल के कार्य के दौरान उन्होंने शराब के कुल 80 प्रकरण, जुआ एक्ट के 6 प्रकरण बनाए ,जो कि पूरे 21 साल में इतने अपराध दर्ज नहीं किए गए|

ग्राम छतआल डबरा मर्डर केस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य व  मर्डर के आरोपी को पकड़ने के लिए प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया|

बया चौकी के अंतर्गत कुल 36 गांव आते हैं जिसमें से बयां चौकी से दूरी 55 किलोमीटर से अधिक है| जिले के बड़े-बड़े थाना में उतने गांव नहीं आते हैं।

पूरा क्षेत्र जंगलों से घिरा होने के बाद भी उन्होंने अपना काम निष्ठा से किया हैं। चौकी क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र बार नावापारा, देव हिल्स सहित कई रिसोर्ट होने के बाद दी आए दिन वीआईपी अधिकारियों मंत्रियों का दौरा होने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था के प्रति मुस्तैदी ड्यूटी दी गई|

चौकी प्रभारी से चर्चा पर उन्होंने बताया पुलिस चौकी चौकी के अंतर्गत ग्रामवासी सभी व्यवहार कुशल, मिलनसार हैं सभी का व्यवहार बहुत अच्छा है| पुलिस का सहयोग भी करते हैं| अपने 1 साल के कार्यकाल के लिए चौकी क्षेत्र के सभी ग्रामवासी सहित सभी जिला के पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.